तलवार से पड़ोसी ने महिला का सिर धड़ से किया अलग, कूड़ा डालने को लेकर हुआ विवाद
Jharkhand Woman Beheaded: दुमका के केवटपाड़ा में कूड़ा फेंकने के विवाद में पड़ोसी युवक ने तलवार से महिला की हत्या कर दी और उसके पति को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.

Jharkhand Woman Beheaded: झारखंड के दुमका जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. मामूली विवाद के चलते एक युवक ने महिला की तलवार से निर्मम हत्या कर दी और उसके पति को भी बुरी तरह घायल कर दिया. यह दर्दनाक घटना बुधवार शाम करीब 7 बजे कब्रिस्तान रोड स्थित केवटपाड़ा इलाके में घटी.
जानकारी के मुताबिक, मृतका विमला देवी का पड़ोस में रहने वाली रागनी झा से अक्सर नवनिर्मित पीसीसी रोड पर पानी और कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद होता रहता था. बुधवार को भी इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. उसी समय विमला देवी के पति मनोज सिंह बाजार से लौटते हुए घर की गली में पहुंचे तो पत्नी और पड़ोसी के बीच बहस देख उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की.
तलवार से किया महिला पर जानलेवा वार
बात बढ़ते-बढ़ते हिंसक रूप ले बैठी. पड़ोसी फूलचंद साह अपने पिता लालचंद साह और दो भाइयों के साथ वहां पहुंचा और दंपति से उलझ गया. विवाद इतना बढ़ गया कि फूलचंद ने तलवार निकाल ली और एक ही वार में विमला देवी का सिर धड़ से अलग कर दिया. इसके बाद उसने मनोज सिंह पर भी तलवार से हमला कर दिया. मनोज ने हाथ से वार रोकने की कोशिश की, जिससे उनका हाथ गंभीर रूप से कट गया.
खुद थाने जाकर किया सरेंडर
घटना को अंजाम देने के बाद फूलचंद साह मौके से फरार हो गया लेकिन कुछ देर बाद खुद ही नगर थाना दुमका पहुंचकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने तलवार बरामद कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है .
मृतका की बेटी ने बताया, 'हमें अंदाजा नहीं था कि मामूली विवाद इतना बड़ा रूप ले लेगा. मैं जैसे-तैसे भागकर घर के अंदर छिप गई, तभी मेरी जान बच सकी .'
पुलिस ने दी जानकारी
दुमका के एसडीपीओ इ. डूंगडूंग ने बताया, 'हमें सूचना मिली कि केवटपाड़ा में एक व्यक्ति ने तलवार से महिला की हत्या कर दी है और उसके पति को गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घायल को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है.'
Also Read
- झारखंड में महिलाओं को मिलेंगे 5000 रुपए, करना हो ये छोटा सा काम
- Jharkhand Weather Update: गर्मी से झुलस झारखंड में अब राहत की उम्मीद, रांची समेत चार जिलों में तेज हवा और बारिश का अलर्ट; जानें
- बिल बकाया तो क्या हुआ? अब शव रोके तो प्राइवेट अस्पताल पर होगी कड़ी कार्रवाई, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा फैसला