गुरुग्राम में दोस्तों संग पार्टी करने पहुंची एयर होस्टेस, संदिग्ध हालत में मौत; पुलिस की जांच जारी
गुरुग्राम के DLF फेज-1 में दोस्तों के साथ पार्टी के बाद एक 25 साल की एयर इंडिया एयर होस्टेस की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया.
गुरुग्राम: हरियाणा में गुरुग्राम शहर के DLF फेज-1 से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां रविवार सुबह एक 25 साल की एयर होस्टेस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला पिछली रात दोस्तों के साथ पार्टी में शामिल होने शहर आई थी. उसकी अचानक मौत ने सवाल खड़े कर दिए हैं, हालांकि पुलिस का कहना है कि अब तक किसी भी तरह की गड़बड़ी की पुष्टि नहीं हुई है.
मृतक की पहचान सिमरन दुधवाल के रूप में हुई है, जो मोहाली की रहने वाली थी. वह पिछले दो सालों से एयर इंडिया में एयर होस्टेस के तौर पर काम कर रही थी. इससे पहले, वह विस्तारा एयरलाइंस में काम करती थी. फिलहाल, सिमरन अपनी नौकरी के कारण दिल्ली में रह रही थी.
पार्टी के लिए DLF फेज-1 पहुंची सिमरन
DLF फेज-1 पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सिमरन शनिवार रात DLF फेज-1 में एक किराए के फ्लैट पर पहुंची, जहां उसकी करीबी दोस्त नीतिका जो खुद भी एक एयर होस्टेस है रहती है. फ्लैट पर कुछ और दोस्त भी मौजूद थे और बताया जा रहा है कि रात में सभी ने मिलकर पार्टी की थी. रविवार तड़के लगभग सुबह 5 बजे, सिमरन को अचानक सांस लेने में दिक्कत होने लगी. उसकी हालत बिगड़ती देख, उसके दोस्त तुरंत उसे इमरजेंसी इलाज के लिए आर्टेमिस अस्पताल ले गए.
दोस्त और परिवार सदमे में
दुर्भाग्य से, डॉक्टरों ने उसे अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया जिससे उसके दोस्त और परिवार सदमे में हैं. घटना की सूचना पुलिस को दी गई और वे जल्द ही अस्पताल पहुंच गए. शव को कब्जे में लेकर मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. हालांकि, डॉक्टरों ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत का कारण साफ नहीं हुआ है.
फोरेंसिक लैब में बायोलॉजिकल सैंपल
जानकारी के लिए, पुलिस ने आगे की जांच के लिए बायोलॉजिकल सैंपल फोरेंसिक लैब में भेजे हैं. उम्मीद है कि ये टेस्ट रिपोर्ट जांच में अहम भूमिका निभाएंगी. पुलिस ने सिमरन के उन दोस्तों से भी पूछताछ की जो पार्टी में मौजूद थे, लेकिन पूछताछ के दौरान कोई संदिग्ध जानकारी सामने नहीं आई.
कैसे हुई मौत?
खबर मिलने के बाद सिमरन के परिवार वाले गुरुग्राम पहुंचे. उन्होंने अब तक कोई शक या आरोप नहीं लगाया है. कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, पुलिस ने शव परिवार को सौंप दिया. अधिकारियों ने कहा कि लैब रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. तब तक, मामला जांच के दायरे में है और पुलिस इस मौत को संदिग्ध लेकिन रहस्यमय मान रही है.