Bigg Boss 19

कॉलेज के चक्कर में कैब में भूल आया 2 लाख वाला लैपटॉप, फिर कैब ड्राइवर ने किया कुछ ऐसा युवक के निकले आंसू!

Gurgaon News: आज के स्वार्थी दौर में भी इंसानियत जिंदा है, इसका उदाहरण गुड़गांव के युवक की कहानी है. रेडिट पर शेयर इस पोस्ट में युवक ने बताया कि वह कॉलेज जाते समय कैब में दोस्त का लैपटॉप भूल गया था. बाद में ड्राइवर खुद बैग लौटाने कॉलेज पहुंचा, जिससे सब हैरान रह गए.

X-AI
Princy Sharma

Gurgaon Cab Driver : आजकल की दुनिया में जब हर कोई अपने फायदे की सोचता है, तब किसी अनजान इंसान की मदद करना किसी चमत्कार से कम नहीं लगता. ऐसा ही एक सच्चा वाकया सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह कहानी गुड़गांव के एक युवक की है, जिसने अपने साथ हुई ये घटना रेडिट पर शेयर की और लोगों का दिल जीत लिया.

पोस्ट में युवक ने बताया कि वो सुबह कॉलेज जाने के लिए कैब से निकला था. उसके पास दो बैग थे – एक उसका अपना और दूसरा उसके दोस्त का मैकबुक वाला लैपटॉप बैग, जिसे वो वीकेंड पर लेकर आया था और अब वापस करने जा रहा था. कॉलेज पहुंचते ही वह जल्दी-जल्दी कैब से उतरा और लैपटॉप बैग भूल गया. उसे तब तक एहसास नहीं हुआ, जब तक उसका दोस्त कैंटीन में पहुंचा और पूछा – 'लैपटॉप कहां है ?'

कॉल किया , लेकिन जवाब नहीं आया... 

जैसे ही युवक को याद आया कि लैपटॉप कैब में छूट गया है , उसके होश उड़ गए . उसने तुरंत कैब ड्राइवर को कॉल किया – दो बार , तीन बार – लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. उसे लगने लगा कि अब लैपटॉप गया. दोस्त का महंगा मैकबुक खोने का डर और शर्म उसे अंदर ही अंदर खा रहा था . 

और फिर हुआ एक चमत्कार 

उसी घबराहट में वो और उसका दोस्त भागते हुए कॉलेज के गेट की तरफ गए और लगातार कॉल करते रहे. तभी उनकी नजर गेट पर खड़े एक शख्स पर पड़ी. कैब ड्राइवर वही थे और उनके हाथ में वही लैपटॉप बैग था ड्राइवर सिक्योरिटी गार्ड्स से बात कर रहे थे और बैग लौटाने खुद कॉलेज लौट आए थे. युवक ने लिखा, 'उस पल जो राहत मिली, वो मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता.' ड्राइवर ने बताया कि उनका फोन कार में ही छूट गया था, इसलिए कॉल नहीं उठा पाए. लेकिन जब उन्हें पीछे सीट पर बैग मिल , तो वो खुद वापस लौट आए . 

इनाम देने की कोशिश की , लेकिन... 

युवक ने खुशी और आभार में ड्राइवर को 500/- रुपये देने चाहे , लेकिन कैब वाले भैया ने लेने से साफ मना कर दिया. उन्होंने बस मुस्कराकर कहा, 'कोई बात नहीं भैया , जरूरी चीज थी इसलिए लौटा दिया .' सोशल मीडिया पर भी भावुक हो गए लोग ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है . एक यूजर ने लिखा, 'आजकल के दौर में ऐसी ईमानदारी देखना बहुत दुर्लभ है .' वहीं एक और ने मजाक में कहा, 'अब तो आपका दोस्त आपको दोबारा लैपटॉप नहीं देगा'