'भाजपा ने गरीबों की पीठ में छुरा घोंपा है', मद्रासी कैंप पर बुलडोजर चलने के बाद भड़की आप, संजय सिंह ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी
आप के दिग्गज नेता सौरभ भारद्वाज, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और विधायक संजीव झा ने जंगपुरा स्थित मद्रासी कैंप का दौरा किया. इस दौरे के बाद आप सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में हो रहे बुलडोजर कार्रवाई को लेकर पत्र लिखा.
Delhi slum demolitions: आम आदमी पार्टी (आप) के दिग्गज नेता सौरभ भारद्वाज, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और विधायक संजीव झा ने जंगपुरा स्थित मद्रासी कैंप का दौरा किया. इस दौरे के बाद आप सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में हो रहे बुलडोजर कार्रवाई को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा. इस पत्र में बुलडोजर एक्शन पर कड़ी नाराजगी जाहिर की गई. संजय सिंह ने लिखा कि सरकार ने चुनाव से पहले वादा किया था कि 'जहां झुग्गी, वहीं मकान मिलेंगे, लेकिन अब न मकान मिला और न ही रहने के लिए झुग्गी बची.'
यहां हाल ही में हुई बर्बर तोड़फोड़ के बाद सैकड़ों परिवार सड़क पर आ गए हैं. आप नेताओं ने विस्थापित परिवारों से मुलाकात कर उनकी पीड़ा को सुना और झुग्गीवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष करने का प्रण लिया. उन्होंने बुलडोजर कार्रवाई को सत्तारूढ़ भाजपा की वादाखिलाफी करार दिया.