दिल्ली पुलिस ने जारी किया ऑडी कार के ड्राइवर का फोटो, जिसने नशे में धुत 5 लोगों को रौंदा
दिल्ली के वसंत विहार में 9 जुलाई को तड़के एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कुचल दिया. आरोपी चालक उत्सव शेखर, जो द्वारका निवासी और प्रॉपर्टी डीलर है, नशे में था और नोएडा से लौटते वक्त हादसे को अंजाम दिया.
Delhi Police Release Audi Car Photo: दिल्ली के वसंत विहार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां नशे में धुत एक ऑडी कार चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कुचल दिया. यह दर्दनाक हादसा 9 जुलाई 2025 को तड़के करीब 1:45 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार ऑडी कार नोएडा से दिल्ली आ रही थी और शिवा कैंप के पास इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को रौंदते हुए निकल गई.
पुलिस ने बताया कि आरोपी ड्राइवर का नाम उत्सव शेखर है, जो द्वारका का रहने वाला और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है. हादसे के वक्त वह नशे में था और नोएडा से अपने घर लौट रहा था. दुर्घटना के बाद वह एक ट्रक को भी टक्कर मार चुका था, जिससे साफ हो गया कि वह पूरी तरह नियंत्रण खो चुका था.
फुटपाथ बना मौत का रास्ता
घटना में घायल हुए लोगों की पहचान लाधी (40), बिमला (8), सबामी (45), नारायणी (35) और रामचंदर (45) के रूप में हुई है. ये सभी मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं और काम की तलाश में दिल्ली आए थे. फिलहाल सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस ने पकड़ा आरोपी
दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसका फोटो भी जारी कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सफेद रंग की ऑडी कार फुटपाथ पर चढ़ गई थी, जिससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
क्या कहा पुलिस ने?
दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर बताया, 'हमें रात 1:45 बजे पीसीआर कॉल मिली थी कि एक कार ने शिवा कैंप, वसंत विहार में फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल दिया है. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि सभी घायलों को अस्पताल भेजा जा चुका है. आरोपी उत्सव शेखर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
और पढ़ें
- Axiom Mission: शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी तय, 14 जुलाई को लौटेंगे अंतरिक्ष से, विदाई समारोह आज
- जानलेवा हमले के बाद काटने पड़े दोनों पैर, कौन हैं सी सदानंदन मास्टर? जिन्हें राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए किया मनोनीत
- करोड़ों में कमाई, लाखों फैंस...आशीष चंचलानी से पहले सलमान खान को डेट कर चुकीं हैं एली अवराम? किया कंफर्म!