दिल्ली में आज रही मौसम की सबसे ठंडी सुबह, तापमान गिरकर पहुंचा 4.2 डिग्री सेल्सियस; घने कोहरे से उड़ानों पर भी पड़ा असर

दिल्ली में तापमान गिरकर 4.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जिससे यह इस मौसम की सबसे ठंडी सुबह बन गई. आज सुबह एयरपोर्ट क्षेत्र में दृश्यता काफी कम हो गई, जिसके वजह से उड़ान सेवाएं प्रभावित हुईं.

Pinterest
Km Jaya

दिल्ली: दिल्ली में शनिवार को इस मौसम की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई, जब न्यूनतम तापमान गिरकर 4.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार यह जनवरी महीने का अब तक का सबसे कम तापमान है. शुक्रवार को हुई असामान्य बारिश के बाद राजधानी और आसपास के इलाकों में ठंड अचानक बढ़ गई.

घने कोहरे के कारण दिल्ली में विमान सेवाएं भी प्रभावित हुईं. शनिवार सुबह एयरपोर्ट क्षेत्र में दृश्यता काफी कम हो गई. दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन कैट थ्री परिस्थितियों में किया गया. एयरलाइंस ने यात्रियों को सलाह दी कि वे एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जांच लें. एयर इंडिया और इंडिगो ने देरी या रद्द उड़ानों के लिए री शेड्यूलिंग और रिफंड की सुविधा दी है.

आईएमडी ने क्या बताया?

आईएमडी ने बताया कि रात के दौरान पारा और नीचे गया और शुक्रवार की तुलना में तापमान में और गिरावट दर्ज हुई. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रह सकती है. सुबह और देर रात के समय मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. सीमित धूप के कारण दिन के तापमान में भी ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है.

शुक्रवार को कितना था तापमान?

शुक्रवार को अधिकतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से थोड़ा अधिक था. हालांकि दिन की हल्की गर्मी रात की कड़ाके की ठंड से राहत नहीं दे सकी. आईएमडी ने बताया कि शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री कम रहा था. उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत में आने वाले दिनों में ठंड का असर बना रह सकता है, हालांकि अभी गंभीर शीत लहर की चेतावनी नहीं दी गई है.

अन्य राज्यों में कैसी है स्थिति?

दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी ठंड का असर देखा गया. राजस्थान में घने से बहुत घने कोहरे की संभावना जताई गई है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ठंड के साथ कुछ इलाकों में पाला पड़ने की खबर है. 

इसके विपरीत दक्षिण भारत के राज्यों में मौसम बिल्कुल अलग नजर आ रहा है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है साथ ही इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. तटीय क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने की आशंका है.