Delhi Rain: बारिश में पेड़ गिरने से बाइक सवार की मौत से भड़की आतिशी, बोली- प्रवेश वर्मा को बर्खास्त करें सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली की मौजूदा सीएम रेखा गुप्ता को पत्र लिखा है. उन्होंने मांग की है कि पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है. पेड़ गिरने की वजह से एक बाइक सवार की मौत से वो काफी गुस्से में हैं.

Social media
Hemraj Singh Chauhan

दिल्ली में जोरदार बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है. वहीं कालका जी इलाके में पेड़ उखड़कर बाइक सवार के ऊपर जा गिरा, जिसके नीचे दबकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली की मौजूदा सीएम रेखा गुप्ता को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने मांग की है कि पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है.

पेड़ गिरने की वजह से एक लड़की भी घायल हुई है.दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने एक्स पर लिखा,"हंसराज सेठी मार्ग पर बरसात में पेड़ गिरने से आज एक युवा की मौत हो गई. एक लड़की अपनी ज़िन्दगी के लिए लड़ रही है, इस बरसात में बीजेपी की नाकामी की वजह से कई दिल्ली वाले अपनी जान गवा चुके हैं। इसकी ज़िम्मेदारी कौन लेगा? मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी को तुरंत प्रभाव से PWD मंत्री प्रवेश वर्मा जी को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए."

आतिशी ने पत्र में क्या कुछ लिखा?

दिल्ली की पूर्व सीएम ने अपने पत्र में रक्षाबंधन की एक घटना को याद करते लिखा कि जब पूरा देश इस पावन त्योहार को मना रहा था, तब उस दिन फुर्नी रोड पर एक ढाई साल के बच्चे की मौत नाले में डूबकर हुई. आतिशी लगातार दिल्ली की बारिश को लेकर सत्ताधारी बीजेपी को निशाना बना रही है. 14 अगस्त को भी बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की तस्वीरें उन्होंने शेयर की.

दिल्ली में सुबह से मूसलाधार बारिश

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले गुरुवार सुबह से बारिश हो रही है. इसकी वजह से कई जगहों पर सड़क पर जलभराव हो गया है. इससे कई जगह यातायात प्रभावित हुआ है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने राजधानी के लिए ओरेंज’ अलर्ट जारी किया है.