Delhi Mayor: दिल्ली में बीजेपी की पूर्ण साम्राज्य, राजा इकबाल सिंह बने राजधानी के नए मेयर
बीजेपी की इस जीत ने दिल्ली में उसकी स्थिति को और मजबूत कर दिया है. राजा इकबाल सिंह के नेतृत्व में एमसीडी अब शहर की स्वच्छता, बुनियादी ढांचे और अन्य नागरिक समस्याओं को हल करने पर ध्यान केंद्रित करेगा.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लगभग दो साल के अंतराल के बाद दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में सत्ता पर कब्जा कर लिया है. शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 को राजा इकबाल सिंह राष्ट्रीय राजधानी के नए मेयर चुने गए. जहां मेयर बने राजा इकबाल को 133 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के मंदीप सिंह को महज 8 वोट ही मिले. जिसमें कुल 142 वोट डाले गए, जिनमें से एक वोट अमान्य घोषित किया गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी (आप) के चुनाव का बहिष्कार करने और कांग्रेस की कमजोर मौजूदगी के कारण भाजपा ने आसानी से नागरिक पदों पर कब्जा जमा लिया, जिससे दिल्ली में केंद्र के माध्यम से उसका नियंत्रण और मजबूत हो गया.
एमसीडी का एकीकरण और पिछला इतिहास
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का गठन 22 मई 2022 को तीन नागरिक निकायों—पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी), उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी), और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी)—के एकीकरण के बाद हुआ था. हालांकि, इससे पहले, नवंबर 2024 में हुए मेयर चुनाव में आप के महेश कुमार खिंची ने केवल तीन वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी और मेयर का पद आप के पास था.
जानिए BJP की भविष्य की योजनाएं?
वहीं, दिल्ली में भाजपा की इस जीत ने दिल्ली में उसकी स्थिति को और मजबूत कर दिया है. पार्षद से मेयर पद के लिए चुने गए राजा इकबाल सिंह के नेतृत्व में एमसीडी अब शहर की स्वच्छता, बुनियादी ढांचे और अन्य नागरिक समस्याओं को हल करने पर ध्यान केंद्रित करेगा.