महिला से माचिस की तीली मांगना पड़ा भारी, 4 लोगों ने युवक को घेरा किया चाकू से वार, जानें क्या है पूरा मामला
Bastar Crime News: बस्तर पुलिस का प्रतिनिधित्व कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) महेश्वर नाग ने बताया कि करण बघेल ने दसरा-पसरा के पास एक अंडे की दुकान पर एक महिला से माचिस की तीली मांगी. महिला के मना करने पर करण भड़क गया और उससे बहस करने लगा.
Bastar News: बस्तर पुलिस ने दो दिन पहले दसरा-पसरा में हुई हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. करण बघेल की हत्या माचिस की तीली के कारण हई थी. बस्तर पुलिस का प्रतिनिधित्व कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) महेश्वर नाग ने बताया कि करण बघेल ने दसरा-पसरा के पास एक अंडे की दुकान पर एक महिला से माचिस की तीली मांगी. महिला के मना करने पर करण भड़क गया और उससे बहस करने लगा.
महिला ने अपने भाई और हत्या के मुख्य आरोपी राहुल यादव को इसकी सूचना दी. राहुल ने अपने तीन नाबालिग साथियों को मौके पर बुलाया और करण की जांघ पर चाकू से वार कर दिया. वह दशहरा-पसरा गेट पर पहुंचा और खून से लथपथ होकर गिर पड़ा. एएसपी नाग ने यह भी बताया कि घटनास्थल पर भीड़ थी, लेकिन किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दी. एसपी ने आगे कहा कि अगर समय पर सूचना मिल जाती, तो करण को बचाया जा सकता था.
क्या नशे में था करण?
पुलिस ने अपने बयान में परिस्थितियों पर जोर दिया है, हालांकि इस पर अदालत को फैसला करना होगा. करण को जब चाकू मारा गया, तब वह नशे में था. हो सकता है उसने गलती की हो, लेकिन लाठी से उसकी हत्या कानून का डर खत्म होने का उदाहरण बनेगी.
विपक्ष का ने क्या कहा?
हालांकि बस्तर पुलिस ने कहा कि भीड़ में से किसी ने भी घटना की सूचना नहीं दी, लेकिन विपक्ष ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि अगर पुलिस भीड़ में होती तो यह घटना नहीं होती. भीड़ पर आरोप लगाने से पहले पुलिस को अपनी व्यवस्था की समीक्षा करनी चाहिए. सोशल मीडिया पर लिखा गया कि अगर जनता अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद लेती है, तो पुलिस की क्या जरूरत है?
और पढ़ें
- झारखंड में 3 कफ सिरप पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध, बिक्री और उपयोग पर सख्त निगरानी के आदेश
- Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में अक्टूबर में दिसबंर जैसी सर्दी, कई सालों पर इतनी जल्दी बर्फ की सफेद चादर से ढक गए चारों धाम
- CISCE ICSE & ISC 2026: आईसीएसई और आईएससी कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट जल्द, ऐसे करें डाउनलोड