पटना में दो बच्चों की मौत से बवाल, अलट पथ पर जुटी भीड़, जमकर बवाल काटा

पटना (मध्य) की एसपी दीक्षा ने बताया, पुलिस को सूचना मिली कि इंद्रपुरी इलाके में एक कार के अंदर दो बच्चों एक लड़की और एक लड़के के शव मिले हैं. अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और शवों को बरामद किया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Social Media
Gyanendra Sharma

Two children found dead in car in Indrapuri: पटना में दो बच्चों की लाश कार में मिली. इससे बवाल हो गया है. गुस्साए लोगों ने अटल पथ के पास विरोध किया है. पुलिस ने बताया कि एक चौंकाने वाली घटना में, शुक्रवार शाम को पटना के इंद्रपुरी इलाके में खड़ी एक कार के अंदर दो बच्चे मृत पाए गए.

पटना (मध्य) की एसपी दीक्षा ने बताया, पुलिस को सूचना मिली कि इंद्रपुरी इलाके में एक कार के अंदर दो बच्चों एक लड़की और एक लड़के -के शव मिले हैं. अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और शवों को बरामद किया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि उनकी मौत की वास्तविक परिस्थितियों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा.

एक अधिकारी ने दावा किया कि लड़की की उम्र 9 साल है जबकि लड़का पांच साल का है। परिवार के लोग इससे गुस्से में हैं. इधर, अटल पथ पर काफी देर तक भीषण जाम लगा रहा. राजीवनगर चौराहा भी वाहनों से पूरी तरह पैक रहा. आक्रोशित लोगों का गुस्सा बढ़ता गया. भीड़ ने इस दौरान कई वाहनों को अपना निशाना बनाया और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.