AQI Weather

तेजस्वी अबकी अईहें...बिहार चुनाव से पहले RJD ने लॉन्च किया कैंपेन सॉन्ग

इस गाने में 2025 से 2030 तक बिहार में 'तेजस्वी युग' की शुरुआत होने का दावा किया गया है. गीत के बोल न केवल तेजस्वी यादव के नेतृत्व को बढ़ावा देते हैं, बल्कि आरजेडी के चुनावी वादों को भी जनता तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं.

Social Media
Gyanendra Sharma

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अपने चुनावी अभियान को नई ऊर्जा देने के लिए एक कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है. इस गाने की थीम 'तेजस्वी अबकी अईहें गे, रौशन सबेरा लईहें गे, नेता नहीं ई बेटा छी, कोय इकरा सँ बेहतर नहीं' रखी गई है, जिसका अर्थ है कि तेजस्वी यादव इस बार सत्ता में आएंगे और बिहार में एक नया, उज्ज्वल भविष्य लेकर आएंगे. गाने में तेजस्वी को बिहार का बेटा बताते हुए दावा किया गया है कि उनसे बेहतर कोई नेता नहीं है. इस 5 मिनट 44 सेकंड के वीडियो सॉन्ग को आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया.

इस गाने में 2025 से 2030 तक बिहार में 'तेजस्वी युग' की शुरुआत होने का दावा किया गया है. गीत के बोल न केवल तेजस्वी यादव के नेतृत्व को बढ़ावा देते हैं, बल्कि आरजेडी के चुनावी वादों को भी जनता तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं. गाने में माई-बहिन योजना, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, 1500 रुपये मासिक पेंशन, रोजगार सृजन, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार, बड़े पैमाने पर उद्योग स्थापना और पलायन रोकने जैसे वादों को प्रमुखता से उजागर किया गया है. 

तेजस्वी का जनता को संदेश

तेजस्वी यादव ने गाने को शेयर करते हुए बिहार की जनता से सीधा संवाद करने की कोशिश की है. उन्होंने इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह गाना बिहार के युवाओं, महिलाओं और वंचित वर्गों के लिए एक नई उम्मीद का प्रतीक है.  बिहार में अक्टूबर-नवंबर 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए आरजेडी ने इस कैंपेन सॉन्ग के जरिए अपनी रणनीति को और मजबूत करने की कोशिश की है. गाने में तेजस्वी को बिहार का भविष्य बताते हुए उनके युवा नेतृत्व और नई सोच को सामने रखा गया है.