'कांग्रेस पर ‘भैंस चोरी’ का आरोप लगाने वाले अब वोट चोरी में लगे,' प्रियंका गांधी ने सरकार पर बोला हमला

वायनाड से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी ने कहा,'' लोकसभा चुनाव में कह रहे थे, कांग्रेस आपकी भैंस चुरा लेगी. लेकिन ये खुद आपका वोट चुरा रहे हैं. इन्होंने आपके रोजगार चुराए, आपके PSUs चुराए, अब आप अपना वोट चुराने मत दीजिए.

X@INCIndia
Mayank Tiwari

वायनाड से सांसद और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सत्ताधारी दल पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों का जिक्र करते हुए जनता को सतर्क रहने की अपील की. एक जनसभा में प्रियंका ने कहा, “लोकसभा चुनाव में कह रहे थे, कांग्रेस आपकी भैंस चुरा लेगी. लेकिन ये खुद आपका वोट चुरा रहे हैं. इन्होंने आपके रोजगार चुराए, आपके PSUs चुराए, अब आप अपना वोट चुराने मत दीजिए.” यह बयान सत्ताधारी दल की नीतियों पर करारा प्रहार है और जनता के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने देशवासियों से अपने अधिकारों और पहचान की रक्षा करने की बात कही. उन्होंने कहा, “मेरे देशवासियों! अपने अधिकार, अपने पहचान की चोरी मत होने दीजिए.” यह अपील न केवल जनता को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने की कोशिश है, बल्कि सत्ताधारी दल पर रोजगार और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों (PSUs) के दुरुपयोग का आरोप भी लगाती है. प्रियंका का यह बयान लोकतंत्र की मजबूती और मतदाता जागरूकता पर जोर देता है.

 लोकतंत्र में जनता की ताकत

प्रियंका गांधी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब देश में लोकतांत्रिक मूल्यों और मतदाता की शक्ति पर बहस तेज है. उन्होंने सत्ताधारी दल की नीतियों को चुनौती देते हुए जनता से अपने वोट की ताकत को पहचानने की अपील की. यह बयान कांग्रेस की रणनीति को और मजबूत करता है.