Bihar Assembly Election Dates: आज शाम 4 बजे EC करेगी बिहार विधानसभा की तारीखों की घोषणा, इस बार कम चरणों में हो सकते हैं चुनाव
Bihar Assembly Election Dates: भारत निर्वाचन आयोग आज शाम 4 बजे बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा. खबरों के अनुसार, इस बार चुनाव पहले की तुलना में कम चरणों में हो सकते हैं.
Bihar Assembly Election Dates: भारत निर्वाचन आयोग आज शाम 4 बजे बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा. बताया जा रहा है कि इस बार चुनाव पहले की तुलना में कम फेजेज में आयोजित किए जाएंगे. यह फैसला चुनाव आयोग ने बिहार दौरे के दौरान कई राजनीतिक दलों के साथ बैठक के बाद लिया गया. इस बैठक के दौरान, सत्तारूढ़ एनडीए दल ने एक फेज में चुनाव कराने की रिक्वेस्ट की. इसके अलावा विपक्ष ने दो फेजेज में चुनाव कराने की रिक्वेस्ट की. इस बैठक के बाद दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हो गए हैं कि मतदान छठ के तुरंत बाद हो जाने चाहिए.
चुनाव आयोग की तीन सदस्यीय टीम ने बिहार में चुनाव तैयारियों की दो दिवसीय रिव्यू किया, जिसका नेतृत्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने किया. बता दें कि वर्ष 2020 के बिहार चुनाव में, मतदान तीन फेज में हुआ था. मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो रहा है. चुनाव आयोग आज तारीखों की घोषणा कर देगा. इस बीच केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल भी कम चरणों में मतदान की तैयारी कर रहे हैं और साथ ही मतदान केंद्रों की भी तैयारी कर रहे हैं.
पहले से ज्यादा सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात:
इसका मतलब है कि मतदान के दौरान ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे, जिससे चुनाव प्रक्रिया में किसी तरह की कोई दिक्कत न आए. चुनाव आयोग ने फैसला किया है कि अब हर मतदान केंद्र पर पहले के 1500 की बजाय 1200 मतदाता होंगे. यह कदम लंबी कतारों से बचने और लोगों के लिए मतदान को अधिक सुविधाजनक और तेज बनाने के लिए उठाया गया है.
SIR शुरू करने के बाद पहला विधानसभा चुनाव:
बता दें कि चुनाव आयोग ने बिहार में वोटर लिस्ट का SIR शुरू किया था, जिसके बाद यह पहला विधानसभी चुनाव होगा . इस प्रोसेस के दौरान आयोग ने 68.5 लाख पुराने या अमान्य मतदाताओं को हटा दिया था . वहीं, इस लिस्ट में 21.53 लाख नए वोटर्स को जोड़ा था . इससे कुल वोटर्स की संख्या लगभग 7.42 करोड़ हो गई है . हालांकि, इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है .
और पढ़ें
- Patna Metro: आज से पटना में दौड़ेगी मेट्रो, CM नीतीश कुमार दिखाएंगे हरी झंडी, जानें स्टेशन से लेकर खासियत के बारे में सबकुछ
- 'नागरिकता का सबूत नहीं आधार, पहचान के लिए मान्य', सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर पर चुनाव आयोग ने क्यों कही ये बात?
- 'EVM पर अब रंगीन फोटो...', 29 नवंबर से पहले चुनाव समाप्त, CEC ने बिहार चुनाव को क्यों बताया ऐतिहासिक