राजधानी के बाद बिहार में भी हिली धरती, भूकंप के तेज झटकों से कांपा सिवान

देश की राजधानी दिल्ली के बाद बिहार में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. यह झटके सिवान में महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4 रही.

Social Media
Gyanendra Tiwari

सोमवार को सुबह 08:02 बजे बिहार के सीवान में रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया. यह दिल्ली, नोएडा और आस-पास के इलाकों में महसूस किए गए शक्तिशाली झटकों के तीन घंटे बाद आया है.

दिल्ली में आए भूकंप का केंद्र  धौला कुआं के पास स्थित झील पार्क क्षेत्र में था, जो दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के नजदीक है. एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि इस क्षेत्र में पास में एक झील है और यहाँ हर दो से तीन साल में छोटे और कम तीव्रता वाले भूकंप आते रहते हैं.

दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों जैसे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाज़ियाबाद और गुरुग्राम (पहले जिसे गुड़गांव कहा जाता था) में भी भूकंप के झटके महसूस हुए.

पिछले महीने, जब नेपाल में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया, तो इसके झटके बिहार के कुछ हिस्सों में भी महसूस हुए थे. लोग अपने घरों और अपार्टमेंट्स से बाहर भाग गए थे.

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने तब बताया था कि भूकंप का केंद्र 28.86 डिग्री उत्तर अक्षांश और 87.51 डिग्री पूर्व देशांतर पर स्थित था, और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. भूकंप का स्थान तिब्बत (Xizang) के पास नेपाल के नजदीक था.