Women’s Asia Cup: विमेंस एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत, टी20 फॉर्मेट में होगा टूर्नामेंट
Women’s Asia Cup: भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से आमने-सामने होंगे. विमेंस एशिया कप में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. एशिया कप में भारत ने 14 मैचों में 11 में जीत दर्ज की है. हरमनप्रीत की टीम एक बार फिर से जीत दर्ज करने उतरेगी.
विमेंस एशिया कप में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होने वाला है. डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम शुक्रवार को पाकिस्तान से भिड़ेगी. ये टूर्नामेंट वर्ल्ड कप की तैयारियों की लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. हरमनप्रीत की कप्तानी वाली भारतीय टीम का एशिया कप में दबदबा रहा है. भारत एशिया कप का चैंपियन टीम है. भारत ने चार में से तीन बार एशिया कप का टी20 खिताब और चारों बार एशिया कप के 50 ओवरों के प्रारूप में जीत दर्ज की है.
एशिया कप में भारत ने 14 मैचों में 11 में जीत दर्ज की है. हरमनप्रीत की टीम एक बार फिर से जीत दर्ज करने उतरेगी. स्मृति मंधाना की शानदार फॉर्म है. वहीं पूजा वस्त्रकार ने शानदार ऑलराउंड खेल दिखाया है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों में 8 विकेट लिए जबकि स्पिनर राधा यादव भी कामयाब रही हैं.
यह टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा, जिसमें भारत 19 जुलाई, शुक्रवार को अपने पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा. टूर्नामेंट में 15 मैच होंगे और इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश के साथ-साथ नेपाल, मलेशिया, थाईलैंड और यूएई सहित पूर्ण सदस्य देश शामिल होंगे.
सात बार की चैंपियन भारत को पाकिस्तान, नेपाल और यूएई के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. महिला एशिया कप 2022 में उपविजेता रही श्रीलंका को मेजबानी का अधिकार मिला है. प्रतियोगिता के शुरुआती मैच में नेपाल का मुकाबला यूएई से होगा और भारत-पाकिस्तान का मैच भी उसी दिन दांबुला में होना है. ग्रुप ए और ग्रुप बी से शीर्ष दो टीमें टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जो 26 जुलाई को होगा, उसके बाद 28 जुलाई को फाइनल होगा.
महिला एशिया कप 2024 के लिए ग्रुपिंग
ग्रुप 1- भारत, नेपाल, पाकिस्तान, यूएई
ग्रुप 2- श्रीलंका, बांग्लादेश, मलेशिया, थाईलैंड
महिला एशिया कप 2024 का शेड्यूल
19 जुलाई, शुक्रवार - यूएई बनाम नेपाल - दोपहर 2:00 बजे
19 जुलाई, शुक्रवार - भारत बनाम पाकिस्तान - शाम 7:00 बजे
20 जुलाई, शनिवार - मलेशिया बनाम थाईलैंड - दोपहर 2:00 बजे
20 जुलाई, शनिवार - श्रीलंका बनाम बांग्लादेश - शाम 7:00 बजे
21 जुलाई, रविवार - भारत बनाम यूएई - दोपहर 2:00 बजे
21 जुलाई, रविवार - पाकिस्तान बनाम नेपाल - शाम 7:00 बजे
22 जुलाई, सोमवार - श्रीलंका बनाम मलेशिया - दोपहर
2:00 बजे
22 जुलाई, सोमवार - बांग्लादेश बनाम थाईलैंड - शाम 7:00 बजे 23 जुलाई, मंगलवार - पाकिस्तान बनाम यूएई - दोपहर
2:00 बजे 23 जुलाई, मंगलवार - भारत बनाम नेपाल
- शाम 7:00 बजे 24 जुलाई, बुधवार - बांग्लादेश बनाम मलेशिया - दोपहर 2:00 बजे 24 जुलाई, बुधवार
- श्रीलंका बनाम थाईलैंड - शाम 7:00 बजे 7:00 PM 28 जुलाई, रविवार - फाइनल - 7:00 PM
ग्रुप चरण में भारत का मुकाबला
19 जुलाई- भारत बनाम पाकिस्तान (शाम 7 बजे IST)
21 जुलाई: भारत बनाम यूएई (दोपहर IST)
23 जुलाई: भारत बनाम नेपाल (शाम 7 बजे IST)