Women's World Cup: ऑस्ट्रेलिया 5वीं जीत के साथ नंबर-1 पर पहुंचा, इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया

मैच से पहले दोनों टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी थीं, लेकिन यह मुकाबला सेमी के लिए मनोवैज्ञानिक बढ़त के लिहाज से अहम था.

Social Media
Gyanendra Sharma

Women's World Cup:  आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी धाकड़ फॉर्म जारी रखते हुए बुधवार को होलकर स्टेडियम में इंग्लैंड को 6 विकेट से धूल चटा दी. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने टूर्नामेंट में अपनी पांचवीं सफलता हासिल की और पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर काबिज हो गईं. इंग्लैंड को लीग चरण में पहली हार का सामना करना पड़ा, जिससे वे 9 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर खिसक गईं.

मैच से पहले दोनों टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी थीं, लेकिन यह मुकाबला सेमी के लिए मनोवैज्ञानिक बढ़त के लिहाज से अहम था. इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन शुरुआती मजबूत साझेदारी के बावजूद उनका मध्यक्रम लड़खड़ा गया. ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी में शानदार संयम दिखाया और इंग्लैंड को 50 ओवरों में 9 विकेट पर 244 रन तक सीमित रखा.

इंग्लिश पारी की शुरुआत विकेटकीपर एमी जोन्स और टैमी ब्यूमॉन्ट ने की, जिन्होंने पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी निभाई. जोन्स ने 18 रनों की छोटी लेकिन संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन ब्यूमॉन्ट ने अर्धशतकीय योगदान देकर टीम को मजबूत आधार दिया. उसके बाद हीथर नाइट ने जिम्मेदारी संभाली और स्कोरबोर्ड को 100 रनों के पार पहुंचाया, लेकिन वे मात्र 20 रन जोड़कर पवेलियन लौट गईं. ब्यूमोंट ने फिफ्टी लगाई, वे 78 रन बनाकर आउट हुईं. सोफिया डंकली 22, एलिस कैप्सी 38, चार्ली डीन 26 और सोफी एकलस्टन 10 रन बनाकर आउट हुईं. टीम ने 9 विकेट खोकर 244 रन बना लिए.

ऐनाबेल सदरलैंड का शतक 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को शुरुआत में झटका लगा. मात्र 24 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे, लेकिन फिर एश्ले गार्डनर और ऐनाबेल सदरलैंड ने 180 रनों की शानदार अटूट साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा. गार्डनर ने मात्र 69 गेंदों पर नाबाद 104 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जो विश्व कप इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी बन गई. सदरलैंड ने 98* रनों का योगदान देकर गार्डनर का पूरा साथ दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 41 ओवरों में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.