कौन हैं हिमांशु संगवान, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली के उखाड़े स्टंप, एमएस धोनी से है खास कनेक्शन

Hiamnshu Sangwan Biography: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की, जिससे दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था. लेकिन उनकी इस वापसी को रेलवेज़ के तेज गेंदबाज हिमांशु संगवान ने चंद गेंदों में ही फीका कर दिया.

X
Praveen Kumar Mishra

Hiamnshu Sangwan Biography: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की, जिससे दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था. लेकिन उनकी इस वापसी को रेलवेज़ के तेज गेंदबाज हिमांशु संगवान ने चंद गेंदों में ही फीका कर दिया. संगवान ने शानदार इनस्विंगर गेंद पर कोहली को क्लीन बोल्ड कर दिया, जिससे स्टंप हवा में उड़ते नजर आए.  

कौन हैं हिमांशु संगवान? 
 

हिमांशु संगवान दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं और उनका जन्म 1995 में हुआ था. उन्होंने दिल्ली की अंडर-19 टीम के लिए क्रिकेट खेला, लेकिन सीनियर स्तर पर उन्हें मौका रेलवेज़ टीम से मिला. 2019-20 सीजन में उन्होंने पहली बार प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला.  

शानदार घरेलू क्रिकेट करियर  

संगवान अब तक 23 प्रथम श्रेणी, 17 लिस्ट ए और 7 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 77, लिस्ट ए में 21 और टी20 में 5 विकेट लिए हैं. मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में वे जबरदस्त फॉर्म में हैं और अब तक 16 विकेट चटका चुके हैं, जिसमें विराट कोहली का विकेट भी शामिल है.  

बड़े बल्लेबाजों के लिए खतरा  

यह पहली बार नहीं है जब संगवान ने किसी बड़े बल्लेबाज को पवेलियन भेजा हो. अपने डेब्यू सीजन में उन्होंने मुंबई के खिलाफ अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ जैसे दिग्गजों को भी आउट किया था. उन्होंने उसी मुकाबले की दूसरी पारी में पांच विकेट भी चटकाए थे.  

रेलवे में टिकट कलेक्टर से क्रिकेटर बनने तक का सफर  

हिमांशु संगवान का सफर आसान नहीं रहा. क्रिकेटर बनने से पहले वे रेलवे में टिकट कलेक्टर के तौर पर कार्यरत थे और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपनी ड्यूटी निभाते थे. लेकिन उनके क्रिकेट के प्रति जुनून ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया. बता दें कि धोनी भी रेलवे में टिकट कलेक्टर थे और ऐसे में इन दोनों की कहानी काफी मिलती-जुलती है.

ग्लेन मैक्ग्रा से मिली प्रेरणा
  

हिमांशु संगवान को ऑस्ट्रेलियाई महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा से काफी प्रेरणा मिली है. उन्होंने 2019 में एमआरएफ पेस फाउंडेशन में ट्रेनिंग ली थी, जहां मैक्ग्रा ने उनकी गेंदबाजी तकनीक सुधारने में मदद की. संगवान खुद कहते हैं, "ग्लेन मैक्ग्रा मेरे आदर्श हैं. उन्होंने मुझे गेंदबाजी के मूल मंत्र सिखाए और कहा कि जब भी मुश्किल में रहो, तो बुनियादी तकनीक पर वापस जाओ."