Virat Kohli: 'ऐसे मत बोलो भाई..' इंस्टाग्राम कमाई वाली खबर पर विराट कोहली ने तोड़ी अपनी चुप्पी, जानें कुल कितनी संपत्ति के हैं मालिक

Virat Kohli: विराट कोहली इंस्टाग्राम के एक पोस्ट का 11.45 करोड़ रुपये लेते है. खबर तो ये भी थी कि खिलाड़ी की एक पोस्ट की रकम सभी पाकिस्तानी खिलाड़ी की सैलरी से ज्यादा है. विराट कोहली के इंस्टाग्राम वाली खबर पर खिलाड़ी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया इसके पीछे की सच्चाई.

Imran Khan claims

नई दिल्ली: विराट कोहली इन दिनों काफी सुर्खियों में है और उनके चर्चा में बने रहने की वजह उनका खेल नहीं बल्कि इंस्टाग्राम का पोस्ट है जिसको लेकर काफी बातें चल रही है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक खबर ने काफी तूल पकड़ा है जिसमें कहा जा रहा हैं कि हमारे चीकू यानी विराट कोहली इंस्टाग्राम के एक पोस्ट का 11.45 करोड़ रुपये लेते है. खबर तो ये भी थी कि खिलाड़ी की एक पोस्ट की रकम सभी पाकिस्तानी खिलाड़ी की सैलरी से ज्यादा है. अब इस बीच हर कोई इस खबर को सुनने के बाद विराट कोहली को बधाई दे रहा है तो वहीं कोई इस खबर को सुनकर अपने होश खो बैठा है. अब खिलाड़ी ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं तो चलिए जानते हैं कि खिलाड़ी ने क्या लिखा-

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

विराट के इस पोस्ट के बाद हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. एक यूजर ने लिखा 'ऐसे मत बोलो भाई फैन वॉर जीतना है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'मुझे अपनी एक पोस्ट की अर्निंग भेजकर इसे साबित करें.' वहीं एक यूजर का कहना है कि इस बात से मैं काफी खुश हूं कि वह प्रसारित की जा रही झूठी खबरों पर बोलने के लिए आगे आए. वह हमेशा फर्जी खबरों और मनगढ़ंत सूचनाओं का शिकार होते रहे हैं, अब समय आ गया है कि वह इस पर बात करने के लिए आगे आएं. मुझे यकीन है कि इससे वह कई समाचार निर्माताओं का करियर खत्म कर देंगे.' 

वहीं आपको बता दें कि 34 वर्षीय खिलाड़ी का बीसीसीआई के साथ ए+ कॉन्ट्रेक्ट है, जिसके तहत खिलाड़ी प्रति वर्ष 7 करोड़ रुपये कमाते हैं. जब वह भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं तो उन्हें प्रति टेस्ट मैच 15 लाख, प्रति वनडे 6 लाख और एक टी20ई के लिए 3 लाख मिलते हैं.

India Daily