VIDEO: 'दिल करता है बस निहारता रहूं', आग उगलती इनस्विंगर पर चित हुए Litton Das
West Indies vs Bangladesh 2nd Test: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट जमैका के सबीना पार्क में खेला जा रहा है. इस मैच में विंडीज के तेज गेंदबाज जस्टिन ग्रीव्स ने एक कमाल की गेंद फेंकी है.
West Indies vs Bangladesh 2nd Test: इन दिनों वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. पहला मुकाबला वेस्टइंडीज ने 201 रनों से जीता. अब दूसरा मुकाबला जमैका में चल रहा है. इस मैच के तीसरे दिन विंडीज के तेज गेंदबाज जस्टिन ग्रीव्स ने एक कमाल की गेंद डाली, जिस पर लिटन दास चारों खाने चित हो गए. वो शानदार इनस्विंगर पर गच्चा खा गए और गेंद सीधा स्ंटप में घुस गई. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, जस्टिन ग्रीव्स वेस्टइंडीज के लिए पारी का 34वां ओवर लेकर आए थे. इस ओवर की 5वीं गेंद पड़कर अंदर आई और स्ंटप में घुस गई. इस गेंद पर लिटन दास गच्चा खा गए. जब तक बल्लेबाज कुछ समझते गेंद अपना काम कर चुकी थी. आउट होने के बाद दास हैरान दिखे. उन्हें समझ ही नहीं आया कि गेंद कब आई और कब घुस गई. लिटन दास ने 34 गेंदों पर 25 रन बनाए, जिसमें 3 चौके शामिल रहे.
मैच का हाल...
अगर मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 146 रन बनाए. टीम केलिए कीसी कार्टी ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए हैं. बांग्लादेश के लिए नाहिद राणा ने 5 विकेट निकाले हैं. इसके बाद बांग्लादेश ने पहली इनिंग में 5 विकेट खोकर 193 रन बना लिए हैं. तीन दिन का खेल पूरा हो चुका है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज- क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, कीसी कार्टी, केवम हॉज, एलिक अथानाजे, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ दा सिल्वा (डब्ल्यू), अल्ज़ारी जोसेफ, केमार रोच, जेडन सील्स, शमर जोसेफ.
बांग्लादेश- महमूदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, शहादत हुसैन दीपू, मोमिनुल हक, लिट्टन दास (विकेटकीपर), जेकर अली, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), ताइजुल इस्लाम, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा.