Weather

'अगले मैच में 200 रन बनाने की कोशिश करेंगे', वैभव सूर्यवंशी ने बताया अगला टारगेट

बीसीसीआई से बात करते हुए वैभव ने स्वीकार किया कि जब तक टीम मैनेजर ने उन्हें नहीं बताया, तब तक उन्हें इस रिकॉर्ड के बारे में पता नहीं था. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता था कि मैंने रिकॉर्ड बना लिया है. 100 रन बनाने के बाद हमारे टीम मैनेजर अंकित सर ने मुझसे कहा कि मैंने आज रिकॉर्ड बना लिया है.

Imran Khan claims
Social Media

भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे, 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से दुनिया को हैरान कर दिया. 5 जुलाई, 2025 को वॉर्सेस्टर के न्यू रोड मैदान में खेले गए चौथे यूथ वनडे मैच में भारत U19 ने इंग्लैंड U19 को 55 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज 3-1 की बढ़त हासिल कर ली. इस जीत के नायक रहे वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने मात्र 78 गेंदों में 143 रनों की तूफानी पारी खेली और 52 गेंदों में शतक जड़कर यूथ वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया.

बीसीसीआई से बात करते हुए वैभव ने स्वीकार किया कि जब तक टीम मैनेजर ने उन्हें नहीं बताया, तब तक उन्हें इस रिकॉर्ड के बारे में पता नहीं था. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता था कि मैंने रिकॉर्ड बना लिया है.  टीम मैनेजर अंकित सर ने मुझसे कहा कि मैंने आज रिकॉर्ड बना लिया है. उन्होंने कहा, मैं अगले मैच में 200 रन बनाने की कोशिश करूंगा. मैं पूरे 50 ओवर खेलने की कोशिश करूंगा. मैं जितना ज़्यादा रन बनाऊंगा, टीम को उतना ही फ़ायदा होगा.

वैभव ने अपनी पारी में 13 चौके और 10 छक्के जड़े, जिससे उनका स्ट्राइक रेट 183.33 रहा. इस पारी ने न केवल भारत को 50 ओवर में 363/9 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया, बल्कि वैभव ने पाकिस्तान के कामरान गुलाम का 12 साल पुराना रिकॉर्ड (53 गेंदों में शतक, 2013) तोड़ दिया. इसके साथ ही, 14 साल और 100 दिन की उम्र में शतक बनाकर वैभव यूथ वनडे में सबसे कम उम्र के शतकवीर बन गए, जिसने बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांतो (14 साल 241 दिन, 2013) का रिकॉर्ड तोड़ा.

वैभव ने बीसीसीआई को दिए एक बयान में खुलासा किया कि उन्हें अपने रिकॉर्ड के बारे में तब तक नहीं पता था, जब तक टीम मैनेजर अंकित सर ने उन्हें नहीं बताया. वैभव ने अपनी इस पारी का श्रेय शुभमन गिल को दिया, जिनकी एजबेस्टन टेस्ट में 200 रनों की पारी को उन्होंने और उनकी U19 टीम ने स्टेडियम में देखा था.

India Daily