दिल्ली पहुंचते ही अपनी डाइट भूले विराट कोहली, जानें रणजी में लंच में क्या खाया

Virat Kohli: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और रेलवे के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले के पहले दिन विराट कोहली ने लंच में चिली पनीर का ऑर्डर किया. यह देखकर सभी चौंक गए क्योंकि कोहली अपनी डाइट को लेकर काफी सख्त माने जाते हैं.

X
Praveen Kumar Mishra

Virat Kohli: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और रेलवे के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले के पहले दिन विराट कोहली ने लंच में चिली पनीर का ऑर्डर किया. यह देखकर सभी चौंक गए क्योंकि कोहली अपनी डाइट को लेकर काफी सख्त माने जाते हैं. एक समय था जब चिली चिकन विराट कोहली का पसंदीदा भोजन हुआ करता था, लेकिन 2018 में फिटनेस को ध्यान में रखते हुए उन्होंने शाकाहारी बनने का फैसला किया.  

बता दें कि विराट को अक्सर अपनी कड़ी डाइट के लिए जाना जाता है औप वे कुछ भी ऐसा नहीं खाते हैं, जो उनके सेहत को कोई भी नुकसान पहुंचाए. ऐसे में अब वे अपने पुराने घर यानी दिल्ली पहुंचते ही अपनी डाइट को भूल गए हैं और उन्होंने चिली पनीर खाने की इच्छा जाहिर की है.

छोले-पूरी को किया नजरअंदाज, कढ़ी चावल के साथ किया लंच

दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के एक अधिकारी के अनुसार, कोहली ने लंच में छोले-पूरी खाने से इंकार कर दिया और अपनी टीम के साथियों व सहयोगी स्टाफ के साथ कढ़ी चावल खाना पसंद किया. रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए लौटे कोहली ने अपने पुराने दिनों की याद ताजा की और टीम के साथ घुल-मिलकर समय बिताया.

फिटनेस को लेकर हमेशा सजग रहते हैं कोहली

2021 में विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन में अपनी डाइट के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि वह अपनी डाइट में ढेर सारी सब्जियां, क्विनोआ, पालक, डोसा और कुछ मात्रा में अंडे शामिल करते हैं. साथ ही, वह दिन में दो कप कॉफी भी पीते हैं, लेकिन यह सब नियंत्रित मात्रा में होता है.  

12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी
  

गुरुवार, 30 जनवरी को विराट कोहली ने करीब 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की. इससे पहले उन्होंने 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में आखिरी रणजी मैच खेला था. मंगलवार को कोहली अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे और रनिंग व फील्डिंग ड्रिल में हिस्सा लिया. इसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी मुकाबले में उतरकर अपने घरेलू मैदान पर एक बार फिर क्रिकेट खेला.