रोहित शर्मा के नक्शे-कदम पर चले विराट कोहली, 13 साल बाद रणजी में वापसी पर बुरी तरह से हुए फ्लॉप

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लबेबाज विराट कोहली ने 13 सालों बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की थी. हालांकि, वे अपनी इस वापसी को यादगार नहीं बना सके और मात्र 6 रन बनाकर ऑउट हो गए.

X
Praveen Kumar Mishra

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लबेबाज विराट कोहली ने 13 सालों बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की थी. हालांकि, वे अपनी इस वापसी को यादगार नहीं बना सके और मात्र 6 रन बनाकर ऑउट हो गए. इसी के साथ घरेलू क्रिकेट में भी रोहित शर्मा की तरह वे भी फेल हुए हैं. कोहली इस पारी में कुछ कमाल नहीं दिखा सके और 6 रन पर ऑउय हो गए.

बता दें कि टीम इंडिया के सभी स्टार खिलाड़ियों को खराब फॉर्म की वजह से रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा. इसी कड़ी में कोहली ने भी 13 साल बाद इस टूर्नामेंट में वापसी की थी लेकिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. विराट से काफी उम्मीदें थीं लेकिन वे अपने फैंस के लिए एक बड़ी पारी नहीं खेल सके और रणजी ट्रॉफी में भी बुरी तरह से फेल हो गए.

विराट कोहली ने बनाए मात्र 6 रन

13 साल बाद इस टीर्नामेंट में वापसी करते हुए कोहली बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हुए. दिग्गज बल्लेबाज इस मुकाबले में 15 गेंदों पर 6 रन बनाकर ऑउट हो गए. उन्हें रेलवेज के तेज गेंदबाज हिमांशु संगवान ने मैदान से हार का रास्ता दिखाया. हिमांशु ने कोहली के चौथे स्टंप को उखाड़ दिया और विराट को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

कोहली ने अपनी इस पारी के दैरान एक चौका लगाया और वे भी रोहित शर्मा की तरह ही अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. बता दें कि विराट पिछले कई सालों से टेस्ट फॉर्मेट में संघर्ष करते हुए नजर आए हैं. उनका वही संघर्ष रणजी में भी जारी रहा और फैंस को एक बड़ी पारी खेलकर अच्छा तोहफा नहीं दे सके. कोहली का चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस तरह से ऑउट होना चिंता का विषय है.

कोहली की फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय

टीम इंडिया को 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेना है. इससे पहले भारत के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है और वे लगातार फेल हो रहे हैं. कोहली भी फॉर्म में वापसी करने के लिए रणजी में खेलने के लिए आए थे लेकिन वे यहां पर भी फेल रहे हैं.