जिसे नीलामी में किसी ने पूछा तक नहीं, उसने 28 गेंदों पर ठोकी सेंचुरी, पंत का रिकॉर्ड तोड़ डाला
26 साल के उर्विल पटेल आईपीएल 2025 की नीलामी में 30 लाख रुपए के बेस प्राइज के साथ उतरे थे, वो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. किसी भी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई.
Urvil Patel Centruy in 28 Ball: भारत में खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में उर्विल पटेल नाम के बल्लेबाज ने धमाका कर दिया. उन्होंने गुजरात के लिए खेलते हुए त्रिपुरा के खिलाफ महज 28 गेंदों शतक ठोक सभी को चौंका दिया. 2 दिन पहले आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में उर्विल अनसोल्ड रहे थे, जिसके बाद उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यह तूफानी शतक ठोका.
गुजरात के धांसू प्लेयर उर्विल पटेल ने इस शानदार प्रदर्शन से अपनी अनदेखी का करारा जवाब दिया है. इस शतक के दम पर उन्होंने ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो आईपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. अब उर्विल उनसे आगे निकल चुके हैं.
113 रन की नाबाद पारी खेली
उर्विल ने त्रिपुरा के खिलाफ खेलते हुए उर्विल ने केवल 35 गेंदों पर 113 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 12 छक्के लगाए. उनकी इस पारी की बदौलत गुजरात की टीम ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया. यह मुकाबला एमराल्ड हाई स्कूल ग्राउंड, इंदौर (Emerald High School Ground, Indore) में खेला गया, जिसमें त्रिपुरा ने 20 ओवर्स में 155/8 का स्कोर किया था, जवाब में उर्विल ने 35 गेंदों पर नाबाद 113 रनों की विस्फोटक पारी खेली और गुजरात को जीत दिलाई.
आईपीएल 2025 में नहीं मिला खरीदार
उर्विल पटेल ने आईपीएल नीलामी 2025 में हिस्सा लिया था, लेकिन उन्हें शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया. इससे पहले वे गुजरात टाइटंस के स्क्वाड का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. इस बार की नीलामी में वे अनसोल्ड रहे. हालांकि अब उर्विल पटेल ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि वह किसी भी बड़े मंच के लिए तैयार हैं. 28 गेंदों पर शतक लगाना उनकी काबिलियत का प्रमाण है.