T20 World Cup 2026: दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज ने टीम का किया ऐलान, अनुभवी खिलाड़ी को मिली टीम की कमान; देखें पूरा स्कवॉड
टी20 विश्व कप 2026 को लेकर वेस्टइंडीज ने टीम का ऐलान कर दिया है. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए शाई होप को कप्तान बनाया गया है. टी20 विश्व कप अगले महीने 7 फरवरी से शुरू होगा.
नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2026 को लेकर वेस्टइंडीज ने टीम का ऐलान कर दिया है. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए शाई होप को कप्तान बनाया गया है. टी20 विश्व कप अगले महीने 7 फरवरी से शुरू होगा.
शाई होप के नेतृत्व में कैरेबियाई टीम मजबूत नजर आ रही है. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए वेस्टइंडीज की टीम में ऑलराउंडर्स की भरमार है. वेस्टइंडीज की टीम 2012 और 2014 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है.
ग्रुप सी में वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज को ग्रुप सी में रखा गया है, जहां उसका सामना इंग्लैंड, इटली, नेपाल और स्कॉटलैंड से होगा. स्कॉटलैंड को हाल ही में बांग्लादेश की जगह इस टूर्नामेंट में शामिल किया गया है, जिसको लेकर काफी चर्चा भी हुई थी.
टीम में ऑलराउंडर्स की भरमार
कैरेबियाई खिलाड़ी अपनी ताकतवर बल्लेबाजी, तेज गेंदबाजी और आक्रामक खेल के लिए जाने जाते हैं. ये खिलाड़ी दुनिया भर की अलग-अलग लीगों में खेलते हैं और बड़े मैचों का अच्छा अनुभव रखते हैं. भले ही टीम में कुछ बड़े नाम शामिल न हों, लेकिन मौजूदा स्क्वॉड में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अकेले दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं.
शाई होप के अलावा सिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड और रोमारियो शेफर्ड जैसे खिलाड़ी टीम की बड़ी ताकत माने जा रहे हैं. ये खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में असर दिखाने की क्षमता रखते हैं.
7 फरवरी से होगा आगाज
टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज का पहला मुकाबला 7 फरवरी को स्कॉटलैंड के खिलाफ कोलकाता में दोपहर तीन बजे खेला जाएगा. इसके बाद 11 फरवरी को इंग्लैंड से मुंबई में शाम सात बजे भिड़ंत होगी. 15 फरवरी को नेपाल से मुंबई में सुबह 11 बजे और 19 फरवरी को इटली से कोलकाता में सुबह 11 बजे मैच खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज टीम का स्क्वॉड
शिमरोन हेटमेयर, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्डे, जेसन होल्डर, अकेल होसेन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, क्वेंटिन सैम्पसन, जेडन सील्स और रोमारियो शेफर्ड.