T20 World Cup 2024 Final: 'गरजने वाला ही है उनका बल्ला' राहुल द्रविड़ ने बताया फाइनल में क्या करेंगे Virat Kohli?
T20 World Cup 2024 Final: टी20 विश्व कप 2024 में विराट कोहली के खराब प्रदर्शन से हर कोई दुखी है. हालांकि टीम के कोच राहुल द्रविड़ को भरोसा है कि विराट फाइनल में एक बड़ी पारी खेल सकते हैं. कोहली के खराब फॉर्म पर राहुल द्रविड़ का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
T20 World Cup 2024 Final: टी20 विश्व कप 2024 की 2 फाइनलिस्ट टीमें तय हो चुकी हैं. साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच खिताबी जंग होना है. 28 जून को यह फाइनल मुकाबला बारबाडोस में होगा, जिसे पूरी दुनिया देखेगी. टीम इंडिया भले ही फाइनल में एंट्री कर गई है, लेकिन टीम के स्टार खिलाड़ी इस सीजन अब तक एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. वे हर मैच में फ्लाप रहे हैं. हालांकि टीम के कोच राहुल द्रविड़ को उम्मीद है कि कोहली का इस सीजन अभी बेस्ट प्रदर्शन आना बाकी है. इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद राहुल द्रविड़ ने कोहली पर भरोसा जताया और कहा कि फाइनल में वो अपना बेस्ट प्रदर्शन करने वाले हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा 'विराट के साथ, जोखिम भरा क्रिकेट खेलना कभी-कभी उल्टा पड़ सकता है. उन्होंने आज एक अच्छा छक्का लगाया, जिससे मैच की लय बनी, लेकिन दुर्भाग्य से, गेंद थोड़ी ज़्यादा सीम कर रही थी. हालांकि, मुझे उनका इरादा और पारी को आगे बढ़ाने का उनका तरीका पसंद आया. यह टीम के लिए एक बेहतरीन उदाहरण है कि वह जोखिम उठाने के लिए तैयार हैं.'
बड़ा स्कोर आने वाला है
कोच राहुल द्रविड़ को लगता है कि विराट एक महत्वपूर्ण स्कोर बनाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने बताया मैं इसे अपशकुन नहीं बनाना चाहता, लेकिन मुझे लगता है कि एक बड़ा स्कोर आने वाला है. मुझे मैदान पर उनका रवैया और प्रतिबद्धता पसंद है, वह इसके हकदार हैं.'
टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का प्रदर्शन?
टी20 विश्व कप 2024 में विराट कोहली का प्रदर्शन अब तक निराश करने वाला है. इस दिग्गज ने 8 मैचों में कुल 75 रन बनाए हैं. उनका हाई स्कोर 37 रन है, जो बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 8 के मैच में आया था. वे इस सीजन 2 बार जीरो पर आउट हुए हैं. पाकिस्तानन के खिलाफ कोहली ने सिर्फ 4 रन बनाए थे. सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उनके बल्ले से महज 9 रन निकले.
टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया विजय रथ पर सवार
टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया विजय रथ पर सवार है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मेन इन ब्लू ने इस सीजन सभी मैच जीते हैं. ग्रप स्टेज के चार में से भारत ने तीन मैच जीते, जबकि एक बारिश से धुल गया था. फिर सुपर 8 के तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री की थी. सेमीफाइनल में रोहित सेना ने जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड के खिलाफ 68 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. अब बारी फाइनल की है, जिसमें साउथ अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया अपना दूसरा टी20 विश्व कप खिताब जीतना चाहेगी.