T20 WC 2024: 'बदकिस्मत गेंदबाज', IPL में बैटर्स के लिए बना 'काल', फिर भी सेलेक्टर्स ने किया दरकिनार
T20 WC 2024: सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन की किस्मत साथ नहीं दे रही है, आईपीएल 2024 में दमदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें विश्व कप स्क्वाड में जगह नहीं मिली.
T20 WC 2024: 1 जून से टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होना है, इसके लिए टीम इंडिया घोषित हो चुकी है. कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईपीएल 2024 में बढ़िया प्रदर्शन के चलते टीम में चुना गया है. सेलेक्टर्स ने पेस अटैक में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को जगह दी है, लेकिन एक गेंदबाज को पूरी तरह से इग्नोर किया, जिसका नाम है टी नटराजन. यह गेंदबाज आईपीएल के इस सीजन में बैटर्स के लिए किसी काल से कम नहीं है.
हर मैच में विकेट निकाला
टीन नटराजन इस सीजन के 50 मैचों के बाद नंबर एक गेंदबाज हैं. उनका पर्पल कैप पर भी कब्जा है. खास बात ये है कि इस सीजन ऐसा कोई मैच नहीं गया, जिसमें नटराजन ने विकेट ना निकाले हों. दिल्ली कैपिटल्स से के खिलाफ एक मैच में उन्होंने 19 रन देकर 4 शिकार किए थे, जो इस सीजन उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन है. वे इस सीजन नटराजन ने कुल 32 ओवर डाले और 15 शिकार किए हैं.
कुल 192 गेंद फेंकी, 287 रन दिए, एक बार 4 शिकार किए
टी नटराजन ने 8 मैचों में 192 गेंद फेंकी, जिनमें 287 रन दिए और 15 बल्लेबाजों का खेल किया. उनका गेंदबाजी औसत 19.13 का है. यह टी20 फॉर्मेट में बढ़िया माना जाता है. खास बात ये है कि नटराजन एक बार चा, एक बार तीन और 2 बार 2-2 शिकार कर चुके हैं.
कौन हैं टी नटराजन
टीन नटराजन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. 33 साल का यह क्रिकेटर तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलता है. उन्होंने SRH के लिए साल 2017 में आईपीएल डेब्यू किया था, तब से लेकर तक तक वो इसी टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने 55 मैचों में 63 शिकार किए हैं.