कौन है तीनों फॉर्मेट में दुनिया का नंबर 1 गेंदबाज? Steve Smith ने लिया इस भारतीय स्टार का नाम
Steve Smith on Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने खुद को टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में साबित किया है. वो इस दौर के स्टार गेंदबाजों में शुमार हैं.
Steve Smith on Jasprit Bumrah: इसी साल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी होनी है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले स्मिथ ने कहा 'जसप्रीत बुमराह तीनों प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं. वो नई गेंद, पुरानी गेंद, सभी से बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं. उनकी स्किल्स शानदार हैं. उनका सामना करना हमेशा एक चुनौती रहता है.
चेन्नई टेस्ट में झटके 5 विकेट
बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने पहले टेस्ट को 280 रनों से जीता. यह मुकाबला चेन्नई में हुआ, जिसमें जसप्रीत बुमराह ने बढ़िया गेंदबाजी की. दोनों पारियों में मिलाकर कुल 5 विकेट निकाले. अब दूसरा टेस्ट कानपुर में होना है, जहां बुमराह का जादू एक बार फिर देखने को मिल सकता है.
आमने-सामने होंगे स्मिथ और बुमराह
अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जसप्रीत बुमराह के टेस्ट रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 7 मैचों में 21.25 की औसत के साथ कुल 32 विकेट लिए हैं. ये सभी मैच ऑस्ट्रेलियाई धरती पर ही खेले हैं. बुमराह ने टेस्ट में अब तक सिर्फ 1 बार स्मिथ को आउट किया है. इस बार दोनों के बीच एक अलग ही बैटल दिख सकती है.
जसप्रीत बुमराह का टेस्ट करियर कैसा है?
भारत के लिए 37 टेस्ट मैचों में 164 विकेट ले चुके हैं. 27 रन देकर 6 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. 89 वनडे में 149 शिकार किए हैं. वहीं 70 टी20 मैचों में 89 विकेट निकाले हैं. 2016 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था, इसके बाद से ही वो नेशनल टीम का हिस्सा हैं.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शेड्यूल 2024
पहला टेस्ट- 22 से 26 नवंबर, पर्थ
दूसरा टेस्ट- 6 से 10 दिसंबर, एडिलेड
तीसरा टेस्ट- 14 से 18 दिसंबर, गाबा
चौथा टेस्ट- 26 से 30 दिसंबर, मेलबर्न
पांचवा टेस्ट- 3 से 7 जनवरी, सिडनी