Asia Cup 2025: दुनिथ वेल्लालागे पर टूटा दुखों का पहाड़, पहले मैच में एक ओवर में खाए 5 छक्के फिर पिता की हुई मौत
श्रीलंका के युवा स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे को एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के तुरंत बाद अपने पिता के निधन की खबर मिली. उन्होंने टीम की जीत में योगदान दिया था, लेकिन खबर मिलते ही वह अपने घर लौट गए. इस घटना से वेल्लालेज के टूर्नामेंट में आगे खेलने पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं.
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका की जीत के बाद मैदान से एक बेहद भावुक खबर सामने आई. श्रीलंका के युवा स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे को अपने पिता सुरंगा वेल्लालागे के निधन की जानकारी तभी मिली जब उन्होंने टीम की जीत में योगदान देकर ड्रेसिंग रूम वापसी की. गुरुवार, 18 सितंबर को अबू धाबी में हुए इस मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर सुपर फोर में जगह बनाई लेकिन मैच खत्म होते ही टीम मैनेजर ने दुनिथ को उनके पिता के निधन की सूचना दी. यह खबर सुनकर वह तुरंत परिवार के पास कोलंबो लौट गए.
22 वर्षीय दुनिथ वेल्लालागे के लिए यह मुकाबला एशिया कप 2025 का पहला और करियर का पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था. हालांकि वह गेंदबाजी में संघर्ष करते दिखे और चार ओवर में 49 रन खर्च कर बैठे. उनके आखिरी ओवर में मोहम्मद नबी ने लगातार पांच छक्के जड़े. इसके बावजूद टीम के अन्य खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. कुशल मेंडिस ने नाबाद 74 रन बनाए और कमिंदु मेंडिस ने तेजतर्रार पारी खेलकर टीम को 170 रन का लक्ष्य आठ गेंद शेष रहते ही दिला दिया.
पिता के निधन के बाद घर लौटे वेल्लालेज
श्रीलंका की इस जीत के बाद टीम सुपर फोर में पहुंची. आगामी मैचों में श्रीलंका को 20 सितंबर को बांग्लादेश, 23 सितंबर को पाकिस्तान और 26 सितंबर को भारत से भिड़ना है. लेकिन इस घटना से वेल्लालेज के टूर्नामेंट में आगे खेलने पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं,क्योंकि वह अपने पिता के निधन के बाद घर लौट चुके हैं.
एशिया कप का पल बना कड़वी याद
दुनिथ वेल्लालागे को श्रीलंका का भविष्य माना जाता है. पिछले महीने उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे में 5 विकेट लेकर सभी को चौंका दिया था. उनका करियर बेशक ऊंचाइयों की ओर जा रहा है, लेकिन एशिया कप का यह पल उनके लिए कड़वी याद बन गया. एक ओर टीम की जीत का जश्न था तो दूसरी ओर पिता के खोने का गहरा दुख. क्रिकेट जगत और दुनियाभर के प्रशंसक इस कठिन समय में दुनिथ और उनके परिवार के साथ खड़े हैं. सभी की संवेदनाएं उनके परिवार के प्रति हैं और उम्मीद है कि वे इस दुख से उबरकर एक बार फिर मैदान पर लौटेंगे.