'भारत में खेलो और वहां उन्हें...'! चैम्पियन्स ट्रॉफी को लेकर ये क्या कह गए शोएब अख्तर
ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की स्थिति से सहमत नहीं हैं. उन्होंने PCB के हाइब्रिड मॉडल के बदले ज्यादा रेवन्यू की मांग को सही ठहराया, लेकिन भविष्य के आईसीसी इवेंट्स के लिए पाकिस्तान को भारत नहीं भेजे जाने के रुख से असहमत हैं. अख्तर का कहना है कि पाकिस्तान को ज्यादा रेवन्यू मिलना चाहिए.
ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मामले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की स्थिति से पूरी तरह सहमत नहीं हैं. चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर हालिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सभी पक्षों के बीच एक हाइब्रिड मॉडल पर सहमति बन गई है. हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी मंजूरी देने के लिए कुछ शर्तें रखी हैं. PCB ने पहले पूरी टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित करने पर जोर दिया था, लेकिन आईसीसी के साथ हाल की बैठक में उन्होंने अपनी स्थिति में कुछ नरमी दिखाई है. फिर भी, PCB ने यह मांग की है कि भारत में होने वाले सभी आईसीसी इवेंट्स भी हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किए जाएं.
अख्तर ने एक पाकिस्तानी चैनल से बात करते हुए PCB के इस रुख को सही बताया कि उन्हें हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने के बदले रेवन्यू का ज्यादा हिस्सा मिलना चाहिए. हालांकि, उन्होंने इस बात से असहमती जताई कि पाकिस्तान को भविष्य के आईसीसी इवेंट्स के लिए भारत नहीं जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "आपको मेजबानी का अधिकार और रेवन्यू के लिए पैसे मिल रहे हैं, और यह ठीक है. लेकिन पाकिस्तान का रुख भी समझा जाना चाहिए. उन्हें अपनी स्थिति मजबूत रखनी चाहिए, क्यों न रखें? लेकिन, अगर हम चैंपियंस ट्रॉफी अपने देश में आयोजित कर रहे हैं और वे भारत आने को तैयार नहीं हैं, तो उन्हें हमें ज्यादा रेवन्यू देना चाहिए और यह एक अच्छा कदम है."
अख्तर का मानना है कि PCB को पाकिस्तान टीम को भारत भेजने पर विचार करना चाहिए. उनका मानना था कि पाकिस्तान को इस तरह से टीम तैयार करनी चाहिए कि वे भारत को उनके घर में हराकर ही आएं. उन्होंने कहा, "भारत में भविष्य में खेलने के लिए हमें दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहिए और वहां जाकर उन्हें हराना चाहिए. मेरा विश्वास हमेशा यही रहा है, भारत में खेलो और वहां उन्हें हराकर आओ."
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चल रहे मामलों के मुताबिक, भारत के मैच दुबई में आयोजित होंगे. अगर भारत नॉकआउट में पहुंचता है, तो एक सेमीफाइनल और फाइनल भी वहां होंगे. अगर भारत नॉकआउट में नहीं पहुंचता है, तो दोनों सेमीफाइनल और फाइनल पाकिस्तान में आयोजित होंगे.
और पढ़ें
- PM की टीम को हराने के बाद भी बैटिंग करती रही रोहित की सेना, कैनबरा में टीम इंडिया के साथ क्यों हुआ ऐसा?
- WTC के प्वाइंट टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, इंग्लैंड ने ये कारनामा कर टीम इंडिया को दी बड़ी टेंशन, कहीं टूट न जाए सपना?
- युवाओं के लिए रोहित शर्मा ने दी 'कुर्बानी', अब ओपनिंग करते नहीं आएंगे नजर, जानें किस नंबर पर दिखेंगे हिटमैन?