60 सेकेंड में दूसरा ओवर, बदल जाएगा क्रिकेट! ICC ने क्रिकेट के 6 नियमों में किए बदलाव
ये नए नियम टेस्ट क्रिकेट में 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के साथ पहले ही लागू हो चुके हैं, जबकि वनडे और टी-20 जैसे सीमित ओवर प्रारूपों में ये 2 जुलाई 2025 से प्रभावी होंगे.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पुरुष क्रिकेट के तीनों प्रारूपों टेस्ट, वनडे और टी-20 - में खेल को और अधिक तेज, निष्पक्ष और रोमांचक बनाने के लिए छह नियमों में बदलाव किए हैं. ये नए नियम टेस्ट क्रिकेट में 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के साथ पहले ही लागू हो चुके हैं, जबकि वनडे और टी-20 जैसे सीमित ओवर प्रारूपों में ये 2 जुलाई 2025 से प्रभावी होंगे.
टेस्ट क्रिकेट में स्टॉप क्लॉक नियम
ICC ने धीमी ओवर गति की समस्या से निपटने के लिए टेस्ट क्रिकेट में स्टॉप क्लॉक नियम लागू किया है. पहले यह नियम वनडे और टी-20 में आजमाया गया था, और अब इसे टेस्ट प्रारूप में भी शामिल किया गया है. इसके तहत, फील्डिंग टीम को पिछले ओवर के खत्म होने के 60 सेकंड के भीतर अगला ओवर शुरू करना होगा. अगर ऐसा नहीं होता तो पहले दो बार चेतावनी दी जाएगी, और तीसरी बार से प्रत्येक उल्लंघन के लिए बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 रन का बोनस दिया जाएगा.
वनडे में दो गेंदों का नियम बदला
वनडे क्रिकेट में अब तक दोनों छोर से दो नई गेंदों का उपयोग पूरे 50 ओवर तक किया जाता था, जिससे गेंद की हालत नई रहती थी और रिवर्स स्विंग की संभावना कम हो जाती थी. नए नियम के तहत, अब 34वें ओवर तक दोनों छोर से दो गेंदों का उपयोग होगा, लेकिन 35वें ओवर से एक ही गेंद का इस्तेमाल दोनों छोर से किया जाएगा. इससे गेंद में घिसावट बढ़ेगी, जिससे स्पिनरों और तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग हासिल करने में मदद मिलेगी. यह बदलाव बल्ले और गेंद के बीच संतुलन को बेहतर बनाएगा.
डीआरएस में नया प्रोटोकॉल
निर्णय समीक्षा प्रणाली (DRS) में भी बदलाव किया गया है. अब अगर कोई बल्लेबाज कैच आउट होने पर रिव्यू लेता है और रीप्ले में पता चलता है कि गेंद बल्ले से नहीं टकराई, बल्कि पैड से लगी, तो तीसरा अंपायर LBW की समीक्षा करेगा. अगर बॉल-ट्रैकिंग में 'अंपायर्स कॉल' आता है, तब भी बल्लेबाज को आउट माना जाएगा. इसके अलावा अगर एक ही गेंद पर दो तरह के आउट (जैसे LBW और रन-आउट) की समीक्षा हो रही है, तो पहले घटना (जैसे LBW) की जांच होगी. अगर बल्लेबाज आउट हो जाता है, तो गेंद को 'डेड' माना जाएगा और दूसरी घटना की समीक्षा नहीं होगी.
नो-बॉल पर कैच
नए नियम के तहत अगर कोई गेंद नो-बॉल हो और उस पर कैच का दावा किया जाता है, तो कैच की वैधता की समीक्षा होगी. अगर कैच वैध पाया जाता है तो बल्लेबाजी करने वाली टीम को केवल एक रन मिलेगा. अगर कैच अवैध हो तो बल्लेबाजों द्वारा पूरे किए गए रन गिने जाएंगे.
जानबूझकर शॉर्ट रन पर सख्ती
जानबूझकर शॉर्ट रन लेने की स्थिति में नियम को और सख्त किया गया है. अगर कोई बल्लेबाज अतिरिक्त रन लेने के लिए जानबूझकर ग्राउंड नहीं छूता, तो बल्लेबाजी करने वाली टीम पर 5 रन का जुर्माना लगेगा. साथ ही फील्डिंग कप्तान को यह अधिकार होगा कि वह तय करे कि कौन सा बल्लेबाज स्ट्राइक पर रहेगा.
नए पावरप्ले नियम
ICC ने टी-20 मैचों के लिए नए पावरप्ले नियमों में बदलाव किए हैं. नए नियम जुलाई से लागू होंगे और इनमें यह स्पष्ट किया गया है कि अगर बारिश या किसी अन्य वजह से मैच के ओवर कम किए गए हैं तो पावरप्ले के ओवर भी उसी आधार पर कम कर दिए जाएंगे.