IND Vs SA

SA20 2025: डेलानो पोटगीटर ने पहले कोहली के बल्ले से मचाया कोहराम, गेंद के साथ कमाल दिखाते हुए बुमराह- मलिंगा के क्लब में हुए शामिल

SA20 2025: डेलानो पोटगीटर पहले विराट कोहली के बल्ले के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इसके बाद गेंद के साथ कमाल दिखाते हुए 5 विकेट हासिल कर बुमराह और मलिंगा के क्लब में शामिल हो गए.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

SA20 2025: मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका की टी-20 लीग एसए20 2025 खेली जा रही है. इसका पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्नकैप और एमआई केपटाउन के बीच खेला गया. इस मैच में दो बार की विजेता को केपटाउन के हाथों बुरी हार का सामना करना पड़ा. इसकी वजह डेलानो पोटगीटर थे, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों के साथ ही कोहराम मचाते हुए कमाल कर दिया है.

इस खिलाड़ी ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से खेलते हुए शानदार पारी खेली और इसी के साथ अपनी टीम को बेहतरीन स्कोर तक पहुंचाया. इसके बाद वे गेंद के साथ 5 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. 

डेलानो पोटगीटर ने कोहली के बल्ले से किया कमाल

इस मुकाबले में सनराइजर्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद एमआई की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए स्कोरबोर्ड पर 7 विकेट के नुकासान पर 174 जड़ दिए. इस दौरान केपटाफन के लिए पोटगीटर   ने निचले क्रम में बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्होंने 12 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 25 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और एक छक्का निकला.

इसके बाद इस युवा खिलाड़ी ने गेंद के साथ भी कमाल दिखाया. उन्होंने इस मैच में 5 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की. पोटगीटर ने गेंदबाजी के दौरान 3 ओवर में 10 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ एमआई की टीम ने इस मैच को 97 रनों से जीत लिया और सनराइजर्स को मात्र 77 रनों पर ऑलऑउट कर दिया. बता दें कि विराट ने अपना बल्ला राशिद खान को दिया था और राशिद ने पोटगीटर को इसे भेंट कर दिया.

बुमराह-मलिंगा के क्लब में मारी एंट्री

दरअसल, 5 विकेट लेने के साथ ही पोटगीटर अब बुमराह और मलिंगा के क्लब में शामिल हो गए हैं. बता दें कि एमआई की फ्रेंचाइजी के लिए वे 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं. इस लिस्ट में बुमराह और मलिंगा का नाम भी शामिल है, जिन्होंने 2 बार ऐसा कारनामा किया है.