'महान खिलाड़ियों पर उंगली नहीं उठा सकते', Virat Kohli को मिला इस दिग्गज का साथ, दिया बड़ा बयान
Ricky Ponting Suports Virat Kohli: टीम इंडिया के लिए विराट कोहली का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है, क्योंकि वह हालिया प्रदर्शन में अपने नाम के अनुरूप नहीं खेल पा रहे हैं. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग ने कोहली का समर्थन किया है.
Ricky Ponting Suports Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होनेवाले 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी पूरी हो चुकी है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली का सपोर्ट किया. भारतीय टीम ने पिछली चार बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती है, लेकिन इस बार चुनौती आसान नहीं होगी. हालांकि पोंटिंग को भरोसा है कि इस सीरीज में विराट रन बनाएंगे.
विराट कोहली ने अपनी पिछली 6 टेस्ट पारियों में केवल 93 रन बनाए हैं, जिससे भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. पोंटिंग ने आईसीसी से कहा, "मैं विराट के बारे में पहले भी कह चुका हूं. महान खिलाड़ियों पर सवाल नहीं उठाए जाते. विराट महान क्रिकेटर हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है. ऑस्ट्रेलिया में उनका रिकॉर्ड भी शानदार है. मुझे उम्मीद है कि इस सीरीज में वह सब कुछ बदल सकते हैं. अगर पहले ही मैच में विराट रन बनाने लगे तो मुझे हैरानी नहीं होगी.'
आंकड़ों पर पोंटिंग की प्रतिक्रिया
रिकी पोंटिंग ने कहा, 'मैंने विराट का एक आंकड़ा पढ़ा, जिसमें कहा गया कि पिछले पांच सालों में उन्होंने सिर्फ दो टेस्ट शतक लगाए. यह हैरान करने वाला है, लेकिन अगर यह सही है तो यह चिंता का विषय है. कोई भी इंटरनेशनल खिलाड़ी, खासकर टॉप लेवल पर, पांच साल में सिर्फ दो टेस्ट शतक नहीं लगाएगा.' पोंटिंग ने यह भी कहा कि अब ऐसा लगता है कि भारतीय बल्लेबाज स्पिन को उस तरह से नहीं खेल पा रहे, जैसे पुराने भारतीय बल्लेबाज खेलते थे. भारत की पिचें अब तेज गेंदबाजों की मददगार ज्यादा हो गई हैं.
रैंकिंग में भी टॉप 10 से बाहर हैं विराट
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में विराट ने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया. 10 पारियों में उनका औसत 21.33 रहा और उन्होंने कुल 192 रन बनाए. लगातार 5 टेस्ट में कमजोर प्रदर्शन की वजह से विराट टेस्ट रैंकिंग में आठ स्थान गिरकर 22वें नंबर पर आ गए हैं, जो बताता कि कोहली इस वक्त बुरे दौर से गुजर रहे हैं.