Budget 2026

'चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एशिया में सीरियस होकर खेलना', अफगानिस्तान से बुरी तरह हारी इंग्लैंड की टीम को रवि शास्त्री ने दिया ज्ञान

अफगानिस्तान ने बुधवार को लाहौर में इंग्लैंड पर आठ रन से शानदार जीत हासिल कर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जीवित रखा है.

Social Media
Gyanendra Tiwari

Afghanistan vs England: रावलपिंडी में बुधवार को अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले में इतिहास रच दिया. इतिहास उस टीम को हराने का जो खुद को क्रिकेट का राजा मानती है. इतिहास उस टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर निकालने का जो एशिया की टीमों को हीनभाव नजरों से देखती है. इतिहास इंग्लैंड को सबक सिखाने का कि क्रिकेट में कोई छोटा और बड़ा नहीं होता. इस हार के साथ इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए बाहर हो गई लेकिन अभी भी उसका एक मुकाबला बचा हुआ है जो वह एक मार्च को साउथ अफ्रीका से कराजी में खेलेगी. अपने इस मुकाबले को जीतकर इंग्लैंड की टीम एक सम्मानजनक विदाई लेना चाहेगी. इंग्लैंड के खिलाड़ियों को हार के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री ने एक सुझाव दिया. सुझाव एशिया की पिचों पर सीरियस होकर खेलने का. 

बुधवार को हुए रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 146 गेंदों पर 6 छक्कों और 12 चौकों की मदद से 177 रनों की पारी खेली. जादरान की इस पारी के दम पर अफगानिस्तान ने अंग्रेजी टीम को 326 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिए, जिसे हासिल करने के लिए उतरे इंग्लैंड के खिलाड़ी धराशायी हो गए. और 317 रन पर समिट गए. इस तरह से इंग्लैंड को 8 रनों से यह मैच हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर होना पड़ा.

रवि शास्त्री ने इंग्लैंड की टीम को क्या सलाह दी?

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड ने भारत के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी. दोनों ही सीरीज पर भारत का कब्जा रहा था. एशियाई पिचों को हमेशा गलत नजरों से देखने वाली इंग्लैंड की टीम को रवि शास्त्री ने सलाह दी. उन्होंने अफगानिस्तान की तारीफ करते हुए एक्स पर लिखा- अफगानिस्तान. आप लोग कमाल के हैं.  कमाल कर दिया.  इंग्लैंड के लिए यह कि वह उपमहाद्वीप में खेलने को गंभीरता से लें और कोई बहाना न बनाएं. तभी आपको एक ऐसी टीम के रूप में पहचाना जाएगा जो यात्रा कर सकती है."

टी 20 विश्व कप 2022 के बाद से इंग्लैंड ने सफेद गेंद से कुछ कमाल नहीं दिखाया है. व्हाइट बॉल गेंद में उसका प्रदर्शन लगातार गिरता रहा है. 2023 के वनडे वर्ल्ड कप और 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में कुछ इसी तरह इंग्लैंड की टीम बाहर हुई थी.