Asia Cup 2025

IND vs AFG: टी20 सीरीज में जगह नहीं मिलने के बाद अय्यर ने लिया बड़ा फैसला, अब इस टीम के लिए मचाएंगे धमाल

IND vs AFG: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर अब रणजी ट्रॉफी 2024 में जलवा दिखाएंगे. उन्हें मुंबई की टीम में शामिल किया गया है.

Imran Khan claims

IND vs AFG: 11 जनवरी से भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज के लिए स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली है. रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान, जबकि विराट कोहली ने बतौर बल्लेबाज टीम में करीब एक साल बाद वापसी की है. टी20 स्क्वाड में जगह नहीं मिलने के बाद श्रेयस अय्यर ने बड़ा फैसला किया है.

आंध्रा के खिलाफ खेलेंगे रणजी का मैच

अब अय्यर रणजी ट्रॉफी 2024 में अपनी घरेलू टीम मुंबई की ओर से अलगा मैच खेलेंगे, जो आंध्र के खिलाफ 12 से 15 जनवरी के बीच खेला जाना है. मंगलवार के दिन अय्यर को इस मुकाबले के लिए टीम में जगह मिली है. अय्यर हाल में साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा थे, उन्हें दोनों टेस्ट में मौका मिला, लेकिन वह उसे भुना नहीं पाए. 

सरफराज की जगह अय्यर को मौका

मुंबई की टीम में श्रेयस अय्यर को मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान की जगह शामिल किया है. सरफराज अहमदाबाद में इंग्लैंड ए के खिलाफ भारत ए टीम का हिस्सा हैं. वहीं इस सीजन मुंबई को स्टार आलराउंडर शिवम दुबे की सेवाएं भी नहीं मिलेंगे, क्योंकि उन्हें 11 जनवरी से शुरू हो रही अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका मिला है. 

आखिरी बार 2018 में मुंबई के लिए रणजी खेले थे अय्यर

श्रेयस अय्यर ने आखिरी बार साल 2018 में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेला था. अब वह अपने होमटाउन में आंध्र प्रदेश के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन करके इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी का दावा ठोकेंगे. 

साउथ अफ्रीका दौरे पर फ्लॉप रहे थे अय्यर

श्रेयस अय्यर साउथ अफ्रीका दौर पर फ्लॉप रहे थे. सेंचुरियन टेस्ट में उन्होंने 31 और 6 का स्कोर बनाया था, इसके बाद केप टाउन में 0 और नाबाद 4 रन बनाए. यह सीरीज भारत ने 1-1 से ड्रा कराई थी. 

मुंबई टीम- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, जय बिस्टा, भूपेन लालवानी, अमोघ भटकल, सुवेद पारकर, प्रसाद पवार (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, अथर्व अंकोलेकर, मोहित अवस्थी, धवल कुलकर्णी , रॉयस्टन डायस, सिल्वेस्टर डिसूजा.

India Daily