Asia Cup 2025

'आतंकवादियों के खिलाफ न दिखाई जाए दया', पहलगाम हमले पर भड़के 'DSP' ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा की, जिसमें 28 लोगों की मौत हुई. सिराज ने निर्दोष नागरिकों के खिलाफ हिंसा की आलोचना की और कहा कि ऐसी बर्बरता को कोई विचारधारा उचित नहीं ठहरा सकती.

Imran Khan claims
social media

Mohammed Siraj On Pahalgam Terror Attack: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम के बैसरण मेदान में हुए कत्ल-ए-आम की कड़ी निंदा की है, जिसमें 28 निर्दोष लोग मारे गए और 20 से अधिक घायल हो गए. यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद से कश्मीर में हुआ सबसे घातक आतंकी हमलों में से एक माना जा रहा है. सिराज ने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक संदेश जारी किया और इस कृत्य को न केवल अमानवीय, बल्कि पूरी तरह से निंदनीय बताया.

मोहम्मद सिराज का फूटा गुस्सा: सिराज ने लिखा, 'आज ही पढ़ा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने कई मासूमों की जान ले ली. धर्म के नाम पर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना और मार डालना, यह पूरी तरह से शैतानी है... कोई भी कारण, कोई भी विश्वास, कोई भी विचारधारा इस तरह के घृणित कृत्य को सही नहीं ठहरा सकती.'

उन्होंने आगे कहा, 'यह कैसी लड़ाई है, जहां इंसान की जान की कोई कीमत नहीं....' सिराज का यह बयान ना केवल उनके गुस्से और दुख को दर्शाता है, बल्कि यह इस बात की भी पुष्टि करता है कि उनका दिल सच्चाई और इंसानियत के साथ खड़ा है.

परिवारों के लिए सहानुभूति और समर्थन

सिराज ने हमले के शिकार परिवारों के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त की और लिखा, 'मैं यह सोच भी नहीं सकता कि उन परिवारों पर क्या बीत रही होगी, जो अपने प्रियजनों को खो चुके हैं. ईश्वर उन परिवारों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति दे. हम आपके नुकसान पर गहरे दुखी हैं.'

सुरक्षा बलों की तेज कार्रवाई

वहीं, भारतीय सेना, जम्मू और कश्मीर पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने इस हमले के दोषियों की खोज में तेज़ी से कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस हमले की निंदा की है और यह सुनिश्चित किया है कि हमलावरों को जल्द से जल्द न्याय के दायरे में लाया जाएगा. 

India Daily