भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड ने क्रिकेट टीम का किया ऐलान, वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होगा ये दिग्गज खिलाड़ी
न्यूजीलैंड ने भारत दौरे के लिए अपनी क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम भारत में वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी.
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ आगामी दौरे के लिए अपना स्क्वॉड घोषित कर दिया है. न्यूजीलैंड की टीम का यह दौरा 11 जनवरी से शुरू होगा. पहले तीन वनडे मैच खेले जाएंगे, इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 खेली जाएगी. इस दौरे के लिए न्यूजीलैंड ने अपने खिलाड़ियों की सूची जारी की है, जिसमें लेफ्ट-आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर जेडन लेनॉक्स को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है.
माइकल ब्रेसवेल होंगे वनडे कप्तान
न्यूजीलैंड की टीम में काइल जैमीसन और मिचेल सैंटनर की वापसी हुई है. जैमीसन को वनडे और टी-20 दोनों सीरीज के लिए टीम में चुना गया है, जबकि सेंटनर केवल टी-20 टीम का हिस्सा होंगे. लंबे समय तक चोट के कारण टीम से बाहर रहने वाले सेंटनर की गैरमौजूदगी में माइकल ब्रेसवेल वनडे टीम की कप्तानी करेंगे. उनके साथ डेवोन कॉनवे, डेरिल मिचेल, विल यंग और हेनरी निकोल्स जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है.
वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन इस बार वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे. उनका चयन नहीं होने का कारण SA20 लीग में भाग लेना बताया गया है. मिच हे इस दौरान वनडे सीरीज में विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे, जबकि डेवोन कॉनवे टी-20 टीम में विकेटकीपिंग करेंगे. न्यूजीलैंड की टीम ने इस दौरे के लिए संतुलित स्क्वॉड तैयार किया है, जिसमें अनुभवी और नए खिलाड़ियों का मिश्रण है.
न्यूजीलैंड की वनडे टीम
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदि अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे, जैक फॉल्क्स, मिच हे (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेनॉक्स, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे और विल यंग.
न्यूजीलैंड की टी-20 टीम
मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवोन जैकब्स, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन और ईश सोढ़ी.