IPL 2025: क्या मिचेल स्टार्क आईपीएल से भी हो जाएंगे बाहर? तेज गेंदबाज की चोट ने बढ़ाई दिल्ली की चिंता

स्टार्क ने जिन कारणों का खुलासा किया है, उससे दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी चिंता बढ़ने वाली है. दरअसल, स्टार्क का कहना है कि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद स्टार्क ने अपना नाम वापस लिया था.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने निजी कारणों का हवाला देते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से अपना नाम वापस ले लिया था. इससे पहले स्टार पेसर जोश हेजलवुड और पैट कमिंस चोट की वजह से बाहर हो चुके थे. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए उनके प्रीमियम पेसर इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं. हालांकि, अब स्टार्क ने इश बात का खुलासा किया है कि उन्होंने अपना नाम वापस क्यों लिया था.

बता दें कि स्टार्क ने जिन कारणों का खुलासा किया है, उससे दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी चिंता बढ़ने वाली है. दरअसल, स्टार्क का कहना है कि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद स्टार्क ने अपना नाम वापस लिया था. अब दिग्गज खिलाड़ी ने अपने चोट का खुलासा किया है और उनके इस बयान के बाद आईपीएल में उनके खेलने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

मिचेल स्टार्क ने बढ़ाई दिल्ली की चिंता

स्टार्क श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में आखिरी बार खेलते हुए नजर आए थे. इस श्रृंखला में कंगारूओं ने 2-0 से जीत दर्ज की थी. ऐसे में इसके बाद स्टार्क का चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना एक बड़ा झटका था. अब उन्होंने अपनी चोट को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

विलो टॉक पॉडकास्ट से हाल में बात करते हुए स्टार्क ने कहा " मेरे बाहर होने का कुछ निजी कारण भी है लेकिन कुछ अन्य कारण भी हैं. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान मेरे एंकल में चोट लगी थी और इसमें दर्द था. ऐसे में हमारे पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल है और वेस्टइंडीज का दौरा है. इसके अलावा आईपीएल भी है लेकिन मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट सबसे ऊपर है. मैं अपने आपको पूरी तरह से फिट रहना चाहता हूं और इसी वजह से मैंने बाहर होने का फैसला किया था."

आईपीएल में दिल्ली के लिए खेलेंगे स्टार्क

बता दें कि आईपीएल 2024 में स्टार्क कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे. हालांकि, 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली ने स्टार्क पर दांव खेला था और इस बार वे खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.