इंग्लैंड में होगें IPL 2025 के बचे हुए मुकाबले! पूर्व खिलाड़ी ने BCCI को दी सलाह
IPL 2025: आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का कहना है कि भारत आईपीएल के बचे हुए मुकाबले इंग्लैंड में करा सकता है.
IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस बीच, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक अनोखा सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को IPL के बचे हुए मुकाबले इंग्लैंड में आयोजित करने चाहिए.
9 मई 2025 को BCCI ने घोषणा की कि IPL 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित किया जा रहा है. यह फैसला भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण लिया गया. 8 मई को धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहा मैच भी बीच में रोकना पड़ा, क्योंकि स्टेडियम में ब्लैकआउट प्रक्रिया लागू कर दी गई थी. सुरक्षा कारणों से BCCI ने सभी खिलाड़ियों को उनके घर भेजने का फैसला किया. बोर्ड ने कहा कि स्थिति का आकलन करने के बाद नई तारीखों और जगहों की घोषणा की जाएगी.
माइकल वॉन का अनोखा सुझाव
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इस स्थिति को देखते हुए BCCI को एक नया सुझाव दिया. उन्होंने 9 मई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “क्या IPL के बचे हुए मैच इंग्लैंड में करवाए जा सकते हैं? वहाँ सभी स्टेडियम उपलब्ध हैं, और भारतीय खिलाड़ी टेस्ट सीरीज़ के लिए वहीं रुक सकते हैं. बस एक विचार है.”
वॉन का यह सुझाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पाँच टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है, जो अगस्त के पहले हफ्ते तक चलेगी. अगर IPL के मैच इंग्लैंड में होते हैं, तो खिलाड़ियों को भारत वापस आने-जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
इंग्लैंड में IPL करवाना क्यों हो सकता है फायदेमंद?
वॉन के सुझाव के पीछे कई ठोस कारण हैं. पहला, इंग्लैंड में क्रिकेट स्टेडियम और सुविधाएँ विश्व स्तरीय हैं, जो IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट को आयोजित करने के लिए उपयुक्त हैं. दूसरा, भारतीय टीम पहले से ही जून में इंग्लैंड में होगी, जिससे खिलाड़ियों को यात्रा की परेशानी नहीं होगी. तीसरा, अगर भारत में स्थिति सामान्य होने में समय लगता है, तो इंग्लैंड में IPL आयोजित करना एक सुरक्षित और व्यवहारिक विकल्प हो सकता है.
और पढ़ें
- 'आपके सुकून के लिए भारत से जंग...', IPL को लेकर लाइव LIVE टीवी पर भिड़ गए पाकिस्तानी, वीडियो में देखें पैनलिस्ट ने कैसे लिए मजे
- PSL X in Dubai: पाकिस्तान से मुस्लिम देश भी काट रहे कन्नी, UAE PSL अपने यहां कराने का तोड़ेगा सपना
- संजय मांजरेकर के बिगड़े बोल, रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास पर दिया शर्मनाक बयान