Irfan Pathan Birthday: 39 साल के 'नौजवान' हुए इरफान पठान, रिटायरमेंट के बाद जिंदादिली से उठा रहे हैं हर पल का लुत्फ
Happy Birthday Irfan Pathan: भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान आज अपना 39वां बर्थडे मना रहे हैं. वे भारत के बाएं हाथ के शानदार ऑलराउंडर रहे.
Irfan Pathan Birthday: भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान आज 39 साल के हो गए हैं. पठान इस समय वर्ल्ड कप 2023 में कमेंट्री कर रहे हैं. साफ हिंदी बोलते हुए उनकी मुस्कान दिल जीत लेती है. क्रिकेट की समझ भी शानदार है. खुद को व्यक्त करने में पीछे भी नहीं हटते हैं. वर्ल्ड कप में उनका राशिद खान के साथ डांस पाकिस्तान को बहुत बुरा लगा. पर यही आपके लिए इरफान पठान हैं.
झूमे जो पठान..
रिटायरमेंट के बाद पठान जिंदादिली से जिंदगी को जी रहे हैं. बड़ौदा के साधारण परिवार से आने वाले पठान अपने युवा दिनों में जबरदस्त स्विंग से बल्लेबाजों के लिए मुसीबत थे. 125 की स्पीड से गेंद अंदर लहराती आती थी. 150 की स्पीड पर जो नहीं हो सकता वो काम स्विंग पर होता था.