IPL 2025, RCB vs CSK: रोमांचक मुकाबले में जीता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, धोनी के धुरंधरों को दी 2 रनों से मात

शनिवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए चेन्नई और बेंगलुरु के बीच रोमांचक मुकाबले में RCB की जीत हुई. RCB ने इस मुकाबले में जीत के साथ होम ग्राउंड पर दूसरी जीत हासिल की है. 

Imran Khan claims
X

IPL 2025, RCB vs CSK: शनिवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए चेन्नई और बेंगलुरु के बीच रोमांचक मुकाबले में RCB की जीत हुई. आखिरी ओवर में 15 रनों की दरकार थी, लेकिन चेन्नई के बल्लेबाज 13 ही रन बना पाए. बेंगलुरु को 2 रनों से शानदार जीत मिली.

RCB ने इस मुकाबले में जीत के साथ होम ग्राउंड पर दूसरी जीत हासिल की है. अंतिम ओवर में यश दयाल की शानदार गेंदबाजी ने चेन्नई के बल्लेबाजों को 13 रनों पर ही रोक दिया.

बेंगलुरु के बल्लेबाज का जलवा

चेन्नई और बेंगलुरु के बीच मुकाबले में RCB के बल्लेबाजों का जलवा रहा. बेंगलुरु की तरफ से सबसे ज्यादा 62 रन विराट कोहली ने बनाए. विराट के अलावा जेकब बेथल ने 33 गेंदों पर 55 और रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंदों पर ताबड़तोड़ 53 रन बनाए.

आयुष म्हात्रे शतक से चुके

बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई के स्टार बल्लेबाज आयुष म्हात्रे का बल्ला जमकर चला। चेन्नई की तरफ से आयुष ने 48 गेंदों पर शानदार 94 रन जड़े। हालाँकि वो शतक से चूक गए. आयुष के अलावा रविंद्र जडेजा ने टीम के लिए 77 रन जोड़े.

लुंगी एनगिडी का जलवा

चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में RCB के गेंदबाजों का दबदबा रहा. लुंगी एनगिडी ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं कुणाल पंड्या और यश दयाल को 1-1 विकेट मिले.

पथिराना को मिले 3 विकेट

चेन्नई की तरफ से माथीशा पथिराना को सबसे ज्यादा 3 विकेट मिले. पथिराना ने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट लिए। पथिराना के अलावा सैम कुर्रन और नूर अहमद को 1-1 विकेट मिले.

India Daily