IPL 2025 Mega Auction: पहले दिन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी, पंत ने रचा इतिहास, महफिल लूट ले गए दोनों अय्यर

IPL 2025 Mega Auction: इस आर्टिकल में हम आपके लिए उन खिलाड़ियों की डिटेल लेकर आए हैं, जो इस बार के मेगा ऑक्शन में पहले दिन सबसे महंगे बिके. अभी दूसरे दिन खिलाड़ियों पर बोली लगना बाकी है. इस लिस्ट में बदलाव संभव है.

Twitter
Bhoopendra Rai

IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दाह में IPL 2025 मेगा ऑक्शन का पहला दिन रोमांच से भरपूर रहा. रविवार को हुई नीलामी में कुल 84 खिलाड़ियों की बोली लगी, जिनमें से 72 खिलाड़ियों को 10 टीमों ने खरीदा. इन पर कुल 467.95 करोड़ रुपए खर्च हुए.

दूसरे दिन की नीलामी सोमवार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगी. इसमें 493 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी और 132 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. फ्रेंचाइजी के पास अभी 174 करोड़ रुपए की राशि बची है. आइए जानते हैं पहले दिन बिके सबसे महंगे 5 खिलाड़ियों के बारे में....



1.ऋषभ पंत बने सबसे महंगे खिलाड़ी

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रुपए में ऋषभ पंत को खरीदा. वह IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उनकी बेस प्राइस सिर्फ 2 करोड़ रुपए थी.

2. श्रेयस अय्यर पंजाब से खेलेंगे

दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज अय्यर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने. पंजाब किंग्स ने 26. 75 करोड़ रुपये की बोली लगाई.

3. वेंकटेश अय्यर की केकेआर में वापसी

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में वापस शामिल किया. वह तीसरे सबसे महंगे प्लेयर बने.।

4. अर्शदीप सिंह बड़ी बोली

अर्शदीप सिंह को RTM कार्ड का इस्तेमाल कर पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपए में रिटेन किया. वो पिछले सीजन भी इसी टीम के लिए खेले थे.

5. युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स में गए

इस स्टार लेग स्पिनर को आरआर ने रिलीज किया था, जिसके बाद उन्हें इस सीजन पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपए में खरीदा है. चहल IPL इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर बन गए. चहल IPL में अब तक 160 मैचों में 205 विकेट ले चुके हैं.