IPL Sports News Virat Kohli World News ISIS Adani Power Share Market

IPL 2024 नीलामी से पहले KKR के मेंटर बने गौतम गंभीर, शाहरुख की टीम को दो बार बना चुके हैं चैंपियन

गौतम गंभीर ने दो साल तक LSG के मेंटर की भूमिका निभाई, जिससे उन्हें IPL 2022 के फाइनल में पहुंचने में मदद मिली. 2023 में LSG लीग स्टैंडिंग में तीसरे स्थान पर रहा था, लेकिन लगातार दूसरी बार फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका था.

LIVETV

IPL 2024 Gautam Gambhir join Kolkata Knight Riders as mentor: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की नीलामी से पहले गौतम गंभीर की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में वापसी हुई है. गौतम गंभीर ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ अपने 2 साल के सफर को खत्म करते हुए एक बार फिर मेंटर के तौर पर  KKR को ज्वाइन किया है. गौतम गंभीर के केकेआर में लौटने पर टीम के को-ऑनर शाहरुख खान ने खुशी जताई है. 

बता दें कि गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2012 और 2014 में आईपीएल खिताब जिताए थे. गौतम गंभीर KKR के मौजूदा मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के साथ मिलकर टीम को तीसरा खिताब दिलाने में मदद करेंगे. KKR के CEO वेंकी मैसूर ने बुधवार को फैसले की घोषणा करते हुए गंभीर को मेंटर की भूमिका सौंपी.

वहीं, नाइट राइडर्स के को-ऑनर शाहरुख खान ने इस फैसले का खुले दिल से स्वागत किया और गंभीर के फ्रेंचाइजी में आने को 'उनके कप्तान की वापसी' बताया. उधर, गौतम गंभीर भी KKR में वापसी से खुश दिखे, क्योंकि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से KKR स्विच पर मुहर लग गई थी.

बतौर कप्तान दिलाया था केकेआर को खिताब

गंभीर गंभीर ने बतौर कप्तान 2012 और 2014 में केकेआर की टीम को आईपीएल का खिताब जिताया था. वे 2011 में केकेआर की टीम में शामिल हुए थे और 2017 तक टीम के साथ बने रहे थे. बता दें कि कोलकाता की टीम 2022 और 2023 में आईपीएल में 7वें नंबर पर रही थी. 

इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने पांच बार IPL प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. 2014 में खत्म हो चुकी चैंपियंस लीग टी20 के फाइनल में भी केकेआर पहुंची थी. बता दें कि नाइट राइडर्स सपोर्ट स्टाफ का नेतृत्व मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित कर रहे हैं, जिसमें अभिषेक नायर (सहायक कोच), जेम्स फोस्टर (सहायक कोच), भरत अरुण (गेंदबाजी कोच) और रयान टेन डोशेट (फील्डिंग कोच) शामिल हैं.

Also Read