Mumbai Test: वानखेड़े में आर अश्विन का बड़ा धमाका, अनिल कुबंले का रिकॉर्ड तोड़ बन गए नंबर 1

R Ashwin:  टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने वानखेड़े के मैदान पर बड़ा कमाल किया है. वो इस मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं.

Twitter
India Daily Live

R Ashwin: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीरीज का तीसरा टेस्ट चल रहा है. इस मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. अश्विन ने दूसरी पारी में पहला विकेट लेते ही वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा.

अश्विन ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में रचिन रवींद्र को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की. इस विकेट के साथ ही उनके नाम वानखेड़े स्टेडियम में कुल 41 टेस्ट विकेट हो गए हैं।. इससे पहले अनिल कुंबले के नाम यहां 38 विकेट थे. 

वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • आर अश्विन - 41*
  • अनिल कुंबले - 38
  • कपिल देव - 28
  • हरभजन सिंह - 24

कैसे मिला अहम विकेट

पहली पारी में अश्विन को कोई विकेट नहीं मिला था. दूसरी पारी में उन्होंने रचिन रवींद्र को स्टंप आउट कर अपना पहला विकेट लिया. इसके बाद उन्होंने ग्लेन फिलिप्स को कैरम बॉल से चकमा देते हुए बोल्ड किया.

न्यूजीलैंड के पास 143 रन की बढ़त

रविचंद्रन अश्विन (3 विकेट) और रवींद्र जडेजा (4/52) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे दिन स्टंप्स तक 171/9 रन पर रोक दिया न्यूजीलैंड की बढ़त फिलहाल 143 रनों की है. अगर टीम इंडिया को इस मैच को जीतने के लिए तीसरे दिन न्यूजीलैंड का आखिरी विकेट जल्दी लेना होगा और इसके बाद बल्लेबाजों को शानदार प्रदर्शन करना होगा.