IND Vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में टीम इंडिया ने जीते हैं सबसे ज्यादा टेस्ट, इंग्लैंड के लिए करो या मरो जैसा क्यों है मामला?

इंग्लैंड में बल्ले से गिल कमाल कर रहे हैं. लीड्स टेस्ट में जहां उन्होंने सेंचुरी जड़ी थी. वहीं एजबेस्टन में उन्होंने पहली पारी में 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. दूसरी पारी में उनके 161 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने 600 से ज्यादा रन का लक्ष्य इंग्लैंड को दिया था. 

Social Media
Hemraj Singh Chauhan

एजबेस्टन टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद है. युवा कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में धमाल मचाने के इरादे से उतरेगी. टीम इंडिया के हौसले इसलिए भी बुलंद है क्योंकि टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ  इस मैदान पर सबसे ज्यादा मैच जीते हैं. भारत यहां अब तक तीन टेस्ट मैच जीत चुका है. इंग्लैंड में भारत ने आज तक दस टेस्ट मैच जीते हैं और 37 हारे हैं, जबकि 22 मैच ड्रॉ रहे हैं.

टीम इंडिया ने लॉर्ड्स ने सबसे पहले 1986 में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर मैच जीता था. इसके बाद साल 2014 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 95 रन से हराकर टेस्ट मैच जीता था. साल 2021 के इंग्लैंड दौरे में 151 रन से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में जीत दर्ज की थी. एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 336 रन से हराकर पहली बार यहां जीत दर्ज कर इतिहास रचा था. 

गिल लॉर्ड्स में टीम इंडिया को दिलाएंगे जीत!

लंदन के लॉर्ड्स मैदान में अब तक कपिल देव, एमएस धौनी और विराट कोहली ने टीम इंडिया को जीत दिलाई है. क्या 25 साल के युवा कप्तान शुभमन गिल भारत के चौथे कप्तान बनेंगे जो इस मैदान में भारत को जीत दिलाएंगे. इस पर सबकी नजर होगी. बल्ले से गिल कमाल कर रहे हैं. लीड्स टेस्ट में जहां उन्होंने सेंचुरी जड़ी थी. वहीं एजबेस्टन में उन्होंने पहली पारी में 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. दूसरी पारी में उनके 161 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने 600 से ज्यादा रन का लक्ष्य इंग्लैंड को दिया था. 

 बुमराह की वापसी से टीम इंडिया के हौसले बुलंद

जसप्रीत बुमराह की वापसी से टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. उनके साथ मिलकर आकाशदीप और मोहम्मद सिराज की जोड़ी इंग्लैंड के कहर बन सकती है. प्रसिद्ध कृष्णा शायद ही इस मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाए. करुण नायर को टीम इंडिया एक और मौका देना चाहेगी. दूसरे टेस्ट में आकाशदीप ने कमाल की गेंदबाजी  करते हुए 10 विकेट झटके थे. सिराज ने भी 5 विकेट लिए थे.