India vs England 2nd Test: टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में किए तीन बदलाव, जानें बुमराह की जगह किसे खिलाया?

टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को  आराम दिया गया है. उनके वर्कलोड को कम करने के लिए ये फैसला लिया गया है. आकाशदीप सिंह, वांशिगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में शामिल किया गया है.

Imran Khan claims
Social Media

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. इसका मतलब है कि टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी. भारत के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वो भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे.

भारतीय टीम में दूसरे टेस्ट मैच के लिए तीन बदलाव किए गए हैं. आकाशदीप सिंह, वांशिगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में शामिल किया गया है. जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. उनके वर्कलोड को कम करने के लिए ये फैसला लिया गया है. वहीं इंग्लैंड की बात करें तो उसने वही प्लेइंग इलेवन मैदान में उतारी है जो पहले टेस्ट मैच में थी.

इस मैच में साईं सुदर्शन को टीम में जगह नहीं मिली है. लीड्स टेस्ट मैच में उन्होंने डेब्यू किया था. पहली पारी में वो बिना खाता खोले गए आउट हो गए थे. दूसरी पारी में भी वो कौई कमाल नहीं कर पाए थे. करुण नायर पर फिर से कप्तान ने भरोसा दिखाया है. शार्दुल ठाकुर को भी टीम में जगह नहीं मिली है. वांशिगटन सुंदर के साथ रवींद्र जडेजा एजबेस्टन में स्पिन की कमान संभालेंगे.

पहला टेस्ट हारा था भारत

भारत की बात करें तो उसके लिए ये टेस्ट मैच काफी महत्वपूर्ण है. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से मात दी थी. इंग्लैंड ने मैच के आखिरी दिन 371  रन का विशाल लक्ष्य हासिल कर भारत को तगड़ा झटका दिया था. इंग्लैड इस समय सीरीज में 1-0 से आगे है. शुभमन गिल बतौर कप्तान पहले मैच में शतक जरूर लगा पाए थे लेकिन टीम इंडिया को हार से नहीं बचा पाए थे. 

एजबेस्टन टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

India Daily