दूसरे T-20 में श्रीलंका के खिलाफ दहाड़ी भारत की शेरनियां, शेफाली की तूफानी बल्लेबाजी; सीरीज में 2-0 की बनाई बढ़त
भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज जारी है, जिसका दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारत ने श्रीलंका को हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.
नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज जारी है, जिसका दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारत ने श्रीलंका को एक बार फिर मात दी. धमाकेदार जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.
भारत ने 7 विकेट से जीता मैच
आपको बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 7 विकेट से हराया. टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया.
श्रीलंका के बल्लेबाज हुए फेल
श्रीलंका के बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा सके. दूसरे टी-20 में श्रीलंका ने भारत के सामने 129 रनों का लक्ष्य रखा. श्रीलंका के लिए हर्षिता समरविक्रमा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 32 गेंदों पर 33 बनाए और 4 चौके जमाए. उनके अलावा कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने 31 रनों का योगदान दिया. चमारी अट्टापट्टू ने 2 छक्के और 3 चौके लगाए. भारत की कसी हुई गेंदबाजी के सामने श्रीलंका के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सके. भारत के लिए वैष्णवी शर्मा और एन श्री चरणी ने 2-2 विकेट चटकाए.
शेफाली वर्मा की तूफानी पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी की. खासकर, शेफाली वर्मा ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली. शेफाली वर्मा ने 34 गेंदों में 69 रन बनाए. भारतीय टीम ने 12वें ओवर में ही लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. शेफाली के अलावा स्मृति मंधाना (14), जेमिमा रोड्रिग्स (26) और हरमनप्रीत कौर ने 10 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए मल्की मदारा, काव्या कविंदी और कविशा दिलहारी ने 1-1 विकेट झटका.
भारतीय महिला टीम की प्लेइंग 11:
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा, एन श्री चरणी.
श्रीलंका की प्लेइंग 11:
चमारी अट्टापट्टू, हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षिका सिल्वा, कौशिनी नुथ्यांगना, कविशा दिलहारी, मल्की मदारा, इनोका राणावीरा, काव्या कविंदी, शशिनी गिम्हानी.