IND vs SA: पहले टी-20 मुकाबले में भारत की शानदार जीत, साउथ अफ्रीका को चटाई धूल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कटक के प्रसिद्ध बाराबाती स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की. 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है.
कटक: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कटक के प्रसिद्ध बाराबाती स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 101 रनों से शानदार जीत दर्ज की. 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है.
साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अफ्रीकी गेंदबाजों ने मेजबान टीम को शुरूआती झटके देकर अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया. अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव के सस्ते में पवेलियन लौट जाने के बाद स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने टीम को संभाला.
हार्दिक की तूफानी पारी
हार्दिक ने अफ्रीकी गेंदबाजी की जमकर खबर लेते हुए तूफानी अर्धशतक जड़ा. हार्दिक ने मात्र 28 गेंदों पर 59 रन बनाए. इस तूफानी पारी के दौरान हार्दिक ने 4 छक्के और 6 चौके लगाए. इसी के साथ हार्दिक पांड्या ने टी-20 फॉर्मेट में 100 सिक्स भी पूरे कर लिए. हार्दिक की पारी के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया. भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए. भारत के लिए हार्दिक के अलावा तिलक वर्मा ने 26 और अक्षर पटेल ने 23 रनों का योगदान दिया.
भारत की घातक गेंदबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत बेहद खराब रही. अफ्रीकी टीम को क्विंटन डी कॉक के रूप में पहला झटका लगा. इस झटके के बाद साउथ अफ्रीकी टीम संभल नहीं पाई और 12.3 ओवर में 74 रन बनाकर सिमट गई. मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा रन डेवाल्ड ब्रेविस ने बनाए. उन्होंने 14 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या व अक्षर पटेल ने कसी हुई गेंदबाजी की. जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए, जबकि हार्दिक पांड्या को एक सफलता मिली.
भारत की प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सुर्यकुमार यादव(कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटले, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती व अर्शदीप सिंह.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11
क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम (कप्तान) ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसेन, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला, लुंगी एनगिडी व एनरिक नोर्किया.