IND vs SA: घर में कितनी बार हुआ टीम इंडिया का सूपड़ा साफ, साउथ अफ्रीका ने दिया सबसे बड़ा दर्द

गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 408 रनों से हराया. इस हार के साथ ही 2-0 की सीरीज में क्लीन स्वीप हो गया.

Photo-ICC Social Media
Gyanendra Sharma

नई दिल्ली: भारत को अपने घर पर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 408 रनों से हराया. इस हार के साथ ही 2-0 की सीरीज में क्लीन स्वीप हो गया. साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद भारत को उसके घर में क्लीन स्वीप किया है. इससे पहले साल 2000 में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया था.

पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 489 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में 260/5d पर पारी घोषित कर दी. इसके बाद भारत के सामने 549 रन का विशाल लक्ष्य था.  लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया 408 रन के बड़े अंतर से हार गई, जो टेस्ट क्रिकेट में रन के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी हार है. 

घर पर कब-कब हुआ भारत का सूपड़ा साफ

2024 से पहले टीम इंडिया को घर में एक बार भी क्लीन स्वीप का सामना नहीं करना पड़ा था लेकिन पिछले एक साल में दूसरी बार टीम इंडिया का ऐसा हाल हुआ है. पिछले साल न्यूजीलैंड ने 3-0 से सीरीज जीती थी. साल 2000 में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 2-0 से हराया था. कोच गौतम गंभीर के आने के बाद से घर में भारत की 9 टेस्ट मैच में पांचवीं हार है, जबकि सिर्फ 4 मैच ही जीत पाए हैं.

दूसरी पारी में फ्लॉप रही टीम इंडिया

दूसरी पारी में भी साउथ अफ्रीका ने अच्छी बल्लेबाजी की और 260 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी. इसी के साथ मेहमान टीम ने भारत को जीत के लिए 549 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत के लिए इस पारी में रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट अपने नाम किए थे.

549 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया से उम्मीद थी कि इस मुकाबले को ड्रॉ कर लेगी. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 140 रनों पर सिमट गई. इसी के साथ भारत को 408 रनों से हार का सामना करना पड़ा. अफ्रीका के लिए साइमन हार्मर ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 6 विकेट हासिल किए.