IND vs ENG: एक मैच में शतक अगले में फिर फ्लॉप हुए रोहित, Video में देखें आउट होने का पुराना तरीका

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. रोहित शर्मा एक रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मार्क वुड ने विकेटकीपर फिल सॉल्ट के हाथों कैच कराया. मार्क वुड की गेंद पर रोहित ने फिलिप साल्ट को कैच आउट किया.

Imran Khan claims
Social Media

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक मैच में शतक लगाने के बाद फिर से फ्लॉप हो गए. 

भारतीय टीम ने 5 ओवर में एक विकेट पर 23 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल और विराट कोहली क्रीज पर हैं. रोहित शर्मा एक रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मार्क वुड ने विकेटकीपर फिल सॉल्ट के हाथों कैच कराया. मार्क वुड की गेंद पर रोहित ने फिलिप साल्ट को कैच आउट किया. पिछले मैच में शतक और इस मैच में सस्ते में आउट! मार्क वुड की शानदार गेंद पर भारतीय कप्तान ने कैच आउट किया. गेंद  142 किमी प्रति घंटे की गति से थी और हल्की मूवमेंट थी. 

रोहित शर्मा ने  गलत स्ट्रोक लग गया. रोहित क्रीज पर कैच आउट हो गए क्योंकि उनके पास इसे खेलने के अलावा कोई विकल्प नहीं था और गेंद पीछे की ओर चली गई. फिलिप साल्ट ने अपने दाएं ओर डाइव लगाई और एक अच्छा कैच पकड़ा. 

दोनों टीम की प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), बेन डकेट, फिल सॉल्ट, जो रूट, हैरी ब्रूक, टॉम बैंटन, लियम लिविंगस्टन, गस एटकिंसन,साकिब महमूद, आदिल राशिद और मार्क वुड।

India Daily