आप मुझे मत बताओ...ओवल टेस्ट से पहले पिच क्यूरेटर से गंभीर की हुई लड़ाई, Video आया सामने
पहले तो पिच क्यूरेटर गंभीर से अलग होकर कोटक से बात करने चले गए. हालांकि, भारतीय मुख्य कोच ने अपनी राय ज़ाहिर करने में जरा भी संकोच नहीं किया और फोर्टिस को अपनी बात समझाने के लिए उंगलियां उठाईं.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच नज़दीक है. शुभमन गिल की टीम के पास मैनचेस्टर में यादगार ड्रॉ के बाद पांच मैचों की सीरीज़ बराबर करने का मौका है. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का निर्णायक मैच बस दो दिन दूर है, लेकिन इस बड़े मुकाबले से पहले मंगलवार दोपहर को उस समय बवाल मच गया जब भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच तीखी बहस हो गई.
गंभीर किसी बात पर बहुत नाराज हो गए, तो उन्होंने उन पर खूब उंगलियां उठाईं. बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक भी बीच में कूद पड़े और उन्होंने भी फोर्टिस के साथ खूब बातचीत की. गंभीर को क्यूरेटर से यह कहते हुए भी सुना गया, "आप मुझे मत बताइए कि क्या करना है." इस समय यह पता नहीं चल पाया है कि मामला क्या था, लेकिन निश्चित रूप से गंभीर को कुछ बात खटक गई जिसके बाद उन्होंने कोई कदम पीछे नहीं हटाया. इसके बाद फोर्टिस को कोटक के साथ लंबी बातचीत करते हुए भी देखा गया.
गंभीर ने पिच क्यूरेटर की तरफ उठाई उंगलियां
पहले तो पिच क्यूरेटर गंभीर से अलग होकर कोटक से बात करने चले गए. हालांकि, भारतीय मुख्य कोच ने अपनी राय ज़ाहिर करने में जरा भी संकोच नहीं किया और फोर्टिस को अपनी बात समझाने के लिए उंगलियां उठाईं. आखिरकार, फोर्टिस और गंभीर अपने-अपने रास्ते चले गए और भारतीय कोच वापस ट्रेनिंग सेशन की देखरेख करने लगे.
मौजूदा सीरीज़ में भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. सीरीज में कई मौकों पर दोनों तरफ के खिलाड़ी आपस में भीड़ चुके हैं. मैनचेस्टर टेस्ट में, बेन स्टोक्स मेजबान टीम ने रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को खेल जल्दी खत्म करने का मौका दिया, क्योंकि ड्रॉ ही एकमात्र संभावित नतीजा था. जडेजा और सुंदर ने शतक के करीब होने के कारण इस कॉल को अस्वीकार कर दिया. इससे स्टोक्स और इंग्लैंड ने अपना आपा खो दिया और मैदान पर कुछ भद्दी बातें कहीं.